हैडलाइन

James Bond बना पूरा जोनास परिवार, Priyanka Chopra भी दिखी इसी अंदाज में!

नई दिल्लीl फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनास हाल ही में निक जोनास के भाई जो जोनास की बर्थडे पार्टी में साथ नजर आएl सभी की निगाहें इन दोनों पर आकर टिक गईl

प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनास के साथ गजब की खूबसूरत लग रही थींl

फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की केमिस्ट्री वाकई लाजवाब हैl सोशल मीडिया पर उनके द्वारा किए गए पोस्ट या फोटो अक्सर वायरल होते हैंl हाल ही में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने जो जोनास की बर्थडे पार्टी में भाग लियाl

इस मौके पर प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास को देखकर सभी की निगाहें थम गईl बर्थडे पार्टी थीम जेम्स बांड थीम पार्टी थीl

प्रियंका निक को जोड़ी को लोग पसंद भी करते हैंl इस मौके पर सोफी टर्नर और जो जोनास भी शानदार अंदाज में देखें गएl अब इनके बर्थडे पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैl सभी लोग इनके लुक और गेट अप की सराहना कर रहे हैंl निक जोनास ने ब्लैक सूट और वाइट शर्ट पहन रखा थाl

वहीं प्रियंका चोपड़ा ने शानदार ड्रेस पहन रखी थीl इतना ही नहीं इस मौके पर सोफी टर्नर ने गाउन पहन रखा था और वह भी बहुत खूबसूरत लग रही थींl

गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा जल्द फिल्म द स्काई इज पिंक में नजर आएंगीl इस फिल्म में उनके अलावा जायरा वसीम और फरहान अख्तर की अहम भूमिका हैl इस फिल्म का निर्देशन सोनाली बॉस ने किया हैl यह फिल्म जल्द रिलीज होने वाली हैl सभी इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैंl 

फोटो क्रेडिट - jsistersnews instagram 

Hind Brigade

Editor- Majid Siddique


साप्ताहिक बातम्या

मासिक समाचार