वॉशिंगटन। US cuts financial aid to Pakistan आर्थिक बदहाली के दौर से गुजर रहे पाकिस्तान को झटके पर झटके मिल रहे हैं। ब्रिटेन के बाद अब अमेरिका ने भी पाकिस्तान को दी जा रही आर्थिक मदद में 440 मिलियन डॉलर की कटौती की है। 'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' की रिपोर्ट के मुताबिक, यह आर्थिक मदद पाकिस्तान इनहेंस पार्टनरशिप एग्रीमेंट (PEPA) 2010 के तहत दी जाती थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने आर्थिक सहायता में इस कटौती की बाबत प्रधानमंत्री इमरान खान को वाशिंगटन की यात्रा के तीन हफ्ते पहले ही आगाह कर दिया था।
Hind Brigade
Editor-Majid Siddique