यंगून । दक्षिण पूर्वी म्यांमार में भूस्खलन से अब तक 51 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बचावकर्मियों का कहना है कि मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। मलबा हटाने का काम अभी जारी है। आपदा की भीषणता को देखते हुए बचावकार्य में सेना ने भी मोर्चा खोल दिया है। ब्रिगेडियर जनरल जॉ मिन टून ने कहा है कि हमारी क्षेत्रीय सैन्य कमान अापदा क्षेत्रों में तलाश एवं बचाव कार्य में जुटी है। बाढ़ पीडि़त इलाके में हेलीकाॅटर से राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है।
म्यांमार के मोन, कोरन और काचिन प्रांतों के कई दिनों से हा रही भारी बारिश और बाढ़ के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सेना ने बताया कि मोन प्रांत सबसे अधिक प्रभावित है। भूस्खन और बाढ़ के कारण कई आवास ढह गए। बाढ़ और भूस्खन के कारण कई पुल क्षतिग्रस्त हो गए। इसके चलते क्षेत्र में आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है। इससे राहत कार्य में भी मुश्किलें पैदा हो रही है। यहां नौका के जरिए लोगों को निकाला जा रहा है।
Hind BRigade
Editor- Majid Siddique