हैडलाइन

ट्रंप ने कहा- उत्तर कोरिया के नेता किम से मिला बहुत सुंदर पत्र, जल्द करेंगे बैठक

वाशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन से गुरुवार को एक 'बहुत सुंदर पत्र' मिला है। उन्होंने यह भी कहा कि वह उनके साथ एक और बैठक कर सकते हैं। हालांकि पत्रकारों से बातचीत के दौरान ट्रंप ने यह नहीं बताया कि यह बैठक कब होगी।

ट्रंप और किम के बीच 30 जून की बैठक के बाद भी उत्तर कोरिया मिसाइलों का परीक्षण कर रहा है। बैठक में दोनों ने वार्ता को फिर शुरू करने पर सहमति व्यक्ति की थी।

उत्तर कोरिया के परमाणु और मिसाइल कार्यक्रमों के संकट को हल करने के लिए ट्रंप और किम पिछले साल में तीन बार आपस मिल चुके हैं, लेकिन इस मुद्दे पर प्रगति बहुत धीमी रही है। हालिया मिसाइल परीक्षणों ने बातचीत के भविष्य के बारे में सवाल उठाए हैं।

बता दें कि प्योंगयांग ने चेतावनी दी है कि उसने 2017 के बाद से परमाणु और लंबी दूरी की मिसाइल कार्यक्रम को रोक रखा है, उसे खोल दिया जाएगा। ट्रंप मिसाइल कार्यक्रम को रोके रखे जाने को ही अपनी सफलता के रूप में प्रचारित कर रहे हैं।

Hind Brigade

Editor- Majid Siddique


साप्ताहिक बातम्या

मासिक समाचार