हैडलाइन

बाहुबली एक्टर Madhu Prakash की पत्नी ने की सुसाइड, पति पर था इस बात का शक

नई दिल्ली। बाहुबली एक्टर मधु प्रकाश की पत्नी भारती ने आत्महत्या कर ली है। घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है। द हंस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, मधु मंगलवार शाम को करीब 7:30 जब अपने घर लौटे तो उन्होंने देखा की मधु ने फांसी लगा ली है और उनकी बॉडी पंखे से लटकी हुई है। भारती के आत्महत्या करने की सही वजह तो अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन खबरों की मानें तो भारती को शक का था उनके पति का अफेयर उनकी एक को-स्टार से चल रहा है जिस वजह से वो परेशान थीं।

आत्महत्या करने से एक दिन पहले भारती ने मधु को कॉल भी किया था और घर जल्दी आने के लिए कहा था। लेकिन मधु जिम और शूटिंग में बिजी थे, भारती ने धमकी भी दी कि अगर वो जल्दी घर नहीं आए तो वो अपनी जान दे देगी, लेकिन मधु ने उन्हें इग्नोर कर दिया। इसके बाद भारती ने मधु के घर आने से पहले ही अपनी जान दे दी।

आपको बता दें कि मधु और भारती ने साल 2015 में शादी की थी। भारती एक प्राइवेट कंपनी में काम करती थीं। पुलिस ने फिलहाल मधु का स्टेटमेंट रिकॉर्ड कर लिया है और उनकी पत्नी की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगे मामले की जांच की जा रही है।

साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'बाहुबली द बिगनिंग' और 2017 में रिलीज हुई इसका दूसरा पार्टी (बाहुबली 2) पर्दे पर काफी हिट रहे थे। इस फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबटी, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया लीड रोल में थे। इस फिल्म मधु वॉरियर के रूप में नजर आए थे।

Hind Brigade

Editor- MAjid Siddique


साप्ताहिक बातम्या

मासिक समाचार