नई दिल्ली। पूर्व विदेश मंत्री और बीजेपी की कद्दावर नेता सुषमा स्वराज (Suhsma Swaraj) का 67 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स (AIIMS) अस्पताल में निधन हो गया। चिकित्सकों के मुताबिक़, सुषमा स्वराज का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ। सुषमा स्वराज के निधन से बॉलीवुड में भी शोक की लहर छा गयी है। ख़बर आम होते ही सेलेब्रिटीज़ उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
अनुष्का शर्मा ने सुषमा स्वराज के निधन पर शोक जताते हुए लिखा कि उनके निधन से वो सकते में हैं। वेटरन सिंगर लता मंगेशकर ने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, सुषमा स्वराज जी के निधन से गहरा दुख पहुंचा है। एक गरिमामयी और ईमानदार नेता, एक संवेदनशील और निस्वार्थ आत्मा, संगीत और काव्य की गहरी समझ रखने वाली दोस्त। हमारी पूर्व विदेश मंत्री को हमेशा याद किया जाएगा।
गुरदासपुर से बीजेपी सांसद सनी देओल ने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा कि वो देश की बेहतरीन नेताओं में से एक थीं। वो ख़ास थीं और उनकी याद आएगी। उनके परिवार और दोस्तों को मेरी संवेदनाएं। रितेश देशमुख ने लिखा कि सुषमा स्वराज जी बड़े क़द वाली नेता रहीं। आपकी बहुत आएगी।
सीबीएफसी से चेयरमैन और गीतकार प्रसून जोशी ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- ''एक सच्ची नेता और असरदार वक्ता साथ ही सरल आत्मा। आप बहुत जल्दी चली गयीं। गहरा अफ़सोस है। आपके साथ बिताए हुए लम्हे याद रहेंगे।'' आयुष्मान खुराना, विवेक अग्निहोत्री और स्वरा भास्कर ने भी सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया।
रणदीप हुड्डा ने सुषमा स्वराज को ऊंचे क़द वाली नेता बताते हुए लिखा- ''उनसे कभी नहीं मिला, मगर उनके निधन की ख़बर सुनकर दुख हो रहा है। एक ऐसे अध्याय का समापन हो गया है, जहां देश से दूर भारतीय सोचते थे कि कोई उन्हें देख रहा है।'' दिव्या दत्ता ने निधन की ख़बर पर अफ़सोस जताते हुए कहा, ''निधन की ख़बर सुनकर स्तब्ध हूं। एक महान नेता को श्रद्धांजलि।''
रवीना टंडन ने लिखा कि निधन की ख़बर सुनकर पूरी तरह स्तब्ध और हिल गयी हूं। वो एक महान नेता ही नहीं, बल्कि दयालु महिला भी थीं। उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना।
Saddened to hear about the sudden demise of Sushma Swaraj ji . May her soul rest in peace
Deeply shocked and saddened to hear about Sushma Swaraj ji’s sudden demise.
A graceful and honest leader, a sensitive and selfless soul, a keen understanding of music and poetry and a dear friend. Our former external minister will be remembered fondly.
My sincere condolences on passing away of #Sushmaswaraj ji. One of the finest leader of our country.She was special and we will miss her.Sending my prayers to family and friends.
You stood tall amongst giants... #SushmaSwaraj ji .. we will miss you #WomanPower
#Respect #Rip
#SushmaSwaraj -a true leader a powerful orator a gentle soul. You have gone too soon. Deeply saddened.Value and will cherish the moments spent learning from you.
Great student leader.
Great youngest Minister
Great party worker.
Great foreign minister.
Great parliamentarian.
Great fighter.
Great survivor.
Great patriot.
Great friend.
Great wife.
Great mother.
Great human being.
#SushmaSwaraj
RIP #SushmaSwaraj ji. She epitomised dignity, commitment to democratic norms, grace in politics. A brilliant parliamentarian, a fine bilingual orator, a humane foreign minister- she was inspiring. I differed with her ideology, but greatly admired her resolve & work ethic.
A tall leader and a doer #sushmaswaraj .. never met her but feel saddened by her passing away .. an end of a chapter where Indians across the world felt there is someone looking after them .. #RIPSushmaswaraj .. Om Shanti
Shocked n extremely sad to hear about @SushmaSwaraj ji!! RIP to a great leader and human being!!
Shocked and completely gutted to hear of the sudden demise of #SushmaSwaraj ji.She was a great leader,an astute stateswoman,above all a kindhearted person.Loved by all.Deepest condolences to her family & loved ones.Prayers for her soul. Om Shanti
#RIPSushmaJi