सोलापुर। महाराष्ट्र के सोलापुर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तबियत खराब हो गई। राष्ट्रगान के दौरान बेचैनी होने से नितिन गडकरी को बैठना पड़ा। गडकरी के एक करीबी ने बताया कि गले में इंफेक्शन के चलते उन्होंने स्ट्रॉन्ग ऐंटीबायोटिक दवा ली थी जिसके कारण उन्हें चक्कर आ गया।
गडकरी की तबियत पुन्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर सोलापुर विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रगान के दौरान घटित हुई। गडकरी के एक सहयोगी ने कहा कि कार्यक्रम में गडकरी यहां विशिष्ट अतिथि के रूप में आए हुए थे।
बता दें कि इसके पहले अप्रैल महीने में चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की शिरड़ी में सार्वजनिक मंच के दौरान तबियत बिगड़ गई थी। जनसभा में मंच पर ही संबोधन के दौरान उन्हें चक्कर आ गया लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उनको संभाल लिया। गडकरी तब शिवसेना उम्मीदवार सदाशिव लोखंडे के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे।
वहीं, इसके पहले भी गडकरी की तबियत राष्ट्रगान के दौरान बिगड़ गई थी। दिसंबर 2018 में महाराष्ट्र के अहमदनगर में एक दीक्षांत समारोह में भी उनको चक्कर आ गया था। महात्मा फूले कृषि कॉलेज में आयोजित दीक्षांत समारोह में तब महाराष्ट्र के राज्यपाल विद्यासागर ने उनको संभाला था।
गौरतलब है कि 2011 में टाइप-2 डायबिटीज के इलाज के लिए केंद्रीय मंत्री ने गैस्ट्रिक बाईपास सर्जरी करवाई थी। गैस्ट्रिक बाईपास सर्जरी पेट के साइज को छोटा कर देता है। जिसके कारण खाने पर कंट्रोल करना होता है।इस सर्जरी में सर्जन पाचन तंत्र के हिस्से की बाईपास करते हैं ताकि मरीज अधिक खाना न खा सके। आमतौर पर यह सर्जरी वजन कम करने के लिए की जाती है।
Hind Brigade
Editor- Majid Siddique