हैडलाइन

पुणे-बेंगलुरु हाइवे पर भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत

पुणे। महाराष्ट्र में पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। कशील गांव के पास ड्राइवर ने अचानल कार पर से नियंत्रण खो दिया और यह एक पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई।

एक्सीडेंट में जान गंवाने वाले सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य थे। मृतकों में दो महिलाएं और दो बच्चे भी शामिल हैं। हादसे के वक्त यह लोग कर्नाटक में धारवाड़ जिले से महाराष्ट्र के सतारा जिले की तरफ जा रहे थे।  पुलिस के अनुसार दुर्घटना देर रात करीब 1 बजे हुई, जब ड्राइवर ने पुणे से करीब 140 किमी दूर कशील गांव में कार पर से नियंत्रण खो दिया था।

इस मामले की जांच कर रही बोरगांव पुलिस के अनुसार परिवार का मुखिया निजामुद्दीन सौदागर था और यर पूरा परिवार मुंबई जा रहा था। पुलिस का कहना है, ऐसा लगता है कि KA25 MC4359 महिंद्रा एसयूवी की स्पीड काफी ज्यादा थी, जिसकी वजह से ड्राइवर ने इस पर से नियंत्रण खो दिया। परिवार के मुखिया निजामुद्दीन सौदागर, उनकी पत्नी, बेटा, बहू, करीब तीन साल का पोता और तीन साल से कम उम्र उम्र की पोती इन पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार सौदागर के परिवार के अन्य लोग दुर्घटना के बारे में पता लगते ही घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस और रेस्क्यू टीम को दुर्घटनाग्रस्त कार से डेड बॉडी निकालने में करीब तीन घंटे लग गए। बता दें कि करीब एक हफ्ते के दौरान पुणे-बेंगलुरू हाईवे पर यह दूसरा बड़ा हादसा है। इससे पहले 23 जुलाई को भी यहां पर बड़ा सड़क हादसा हुआ था। पुणे से करीब 25 किमी दूर कोंडापुर के पास बाइक की ट्रक के साथ टक्कर में दो लड़कों की मौत हो गई थी, जबकि उनके पांच साथियों को गंभीर चोटें आईं थीं।

Hind Brigade

Editor- Majid Siddique


साप्ताहिक बातम्या

मासिक समाचार