हैडलाइन

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में लोगों का जबरदस्त प्रदर्शन, बांधों के निर्माण का हो रहा विरोध

इस्लामाबाद। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में नीलम-झेलम जलविद्युत परियोजना में नदियों पर बांधों के निर्माण को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है। यहां के मुजफ्फराबाद निवासी काफी समय से बांधों के निर्माण को लेकर विरोध कर रहे हैं। पहले भी कई बार ये लोग बांधों के निर्माण के विरोध में प्रदर्शन कर चुके हैं।

 

इससे पहले इसी साल जनवरी में भी मुजफ्फराबाद निवासियों ने पाकिस्तान सरकार के नीलम-झेलम हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था।

नीलम-झेलम हाइड्रो प्रोजेक्ट

बता दें कि नीलम-झेलम हाइड्रोपावर प्लांट पाकिस्तान में नदी के पानी से बिजली उत्पादन की योजना का एक हिस्सा है। इसके तहत नीलम नदी के पानी को झेलम नदी पर स्थित एक पावर प्लांट तक पहुंचा कर बिजली बनाई जा रही है। यह पावर प्लांट मुजफ्फराबाद से थोड़ी दूरी पर स्थित है। साल 2008 में इस प्रोजेक्ट की शुरुआत हुई थी और अगस्त 2018 में यह पूरा हो गया। इस प्रोजेक्ट से हर साल 5150 गीगावाट बिजली उत्पादन का अनुमान है।

पाकिस्तान सरकार को लेकर सरकारी कर्मचारियों का प्रदर्शन
हाल में ही पाकिस्तान सरकार के खिलाफ पीओके में जबरदस्त प्रदर्शन हुआ था। पीओके के मुजफ्फराबाद में सरकारी कर्मचारियों ने पाकिस्तान सरकार की भेदभावपूर्ण वित्तीय नीतियों के खिलाफ सड़कों पर उतरकर अपना विरोध जताया था। इन प्रदर्शनकारियों की मांग है कि उन्हें अन्य सरकारी कर्मचारियों की तरह सामान्य प्रोत्साहन और भत्ता मिले। सड़कों पर उतरे हजारों कर्मचारी अपनी सैलरी की मांग कर रहे थे। ये लोग लगातार पाक सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। उनकी मांग थी कि इमरान सरकार इस वित्तीय संकट का जल्द कोई हल निकाले।

Hind Brigade

Editor- Majid Siddique


साप्ताहिक बातम्या

मासिक समाचार