मुंबई। देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों में से एक आइआइटी बॉम्बे इन दिनों किसी ओर वजह से सुर्खियों में हैं। बीते दिनों यहां एक सांड कैंपस के अंदर आ गया था और उसने एक छात्र पर हमला कर दिया था। लेकिन शनिवार को एक सांड क्लास में ही आ गया। सांड को देख क्लास में अफरातफरी मच गयी। उस समय वहां लेक्चर हो रहा था, सांड को देख प्रोफेसर को अपना लेक्चर बीच में ही बंद करना पड़ा। ये सांड क्लास में करीब पांच मिनट तक टहलता रहा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। छात्रों ने बताया कि इस कैंपस में अक्सर आवारा पशु घूमते रहते हैं, जिनके लिए कॉलेज प्रशासन ने कोई इंतजाम नहीं किया हुआ है। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों यहीं का एक छात्र दो सांडों के हमले में घायल हो गया था। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुअा था। घटना के बाद छात्र को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। सांडों के हमले की इस घटना को संज्ञान में लेने के बाद ही आइआइटी के प्रशासन ने परिसर में घूम रहे आवारा पशुओं की देखभाल के लिए गोशाला बनाने का फैसला किया था, जिससे कि भविष्य में फिर ऐसी कोई घटना न हो।
Hind Brigade
Editor- Majid Siddique