नई दिल्लीl फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान (Sara Ali Khan) और फिल्म अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) का रोमांस सारा अली खान के पैतृक गांव पटौदी पहुंच गया हैंl दोनों को एक साथ वहां स्पॉट किया गया हैंl इसके पहले दोनों लखनऊ की गलियों में एक साथ घूमते हुए स्पॉट किए गए थेl
इस मौके पर दोनों जमकर एक-दूसरे की कंपनी को एन्जॉय करते दिखेंl
फिल्म निर्देशक इम्तिआज़ अली की फिल्म ‘लव आजकल’ के नए वर्जन में दोनों एक साथ काम करते नजर आने वाले हैं लेकिन लगता है अब इन दोनों का फ़िल्मी रोमांस असल जीवन में भी प्रवेश कर गया हैंl इसके चलते दोनों बिना फिल्म की शूटिंग होते हुए भी एक साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैंl
सारा अली खान को कार्तिक आर्यन के साथ अपने पैतृक घर पटौदी में देखा गयाl इसके बाद सारा दिल्ली आ गई जहां उन्होंने एक फैशन शो में भाग लिया थाl गौरतलब है कि दोनों को कई बार मुंबई एयरपोर्ट पर एक दूसरे को लाते-छोड़ते हुए भी देखा गया हैंl हाल ही में दोनों को लखनऊ की सड़कों और होटलों में घूमते हुए स्पॉट किया गया थाl
कार्तिक हाल ही में फिल्म पति, पत्नी और वो की शुटिंग लखनऊ में कर रहे थेl जहां सारा अली खान भी पहुंच गई थीl इन दोनों को ऐसा करते देख लोग यह सोचने पर मजबूर हो गए है कि क्या दोनों के बीच लव अफेयर की शुरुआत हो गई हैंl सारा अली खान ने फिल्म केदारनाथ से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा है और वह फिल्म सिंबा में भी साथ काम कर चुकी हैंl सारा अली खान फिल्म अभिनेता सैफ अली खान की बेटी हैंl
Hind Brigade
Editor- Majid Siddique