नई दिल्ली। मेजबान इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के बीच एशेज सीरीज खेली जा रही है। इस एशेज सीरीज का पहला टी20 इंटरनेशनल मैच काउंटी ग्राउंड पर खेला गया, जहां ऑस्ट्रेलिया ने बड़ी जीत हासिल कर तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने मेजबान इंग्लैंड को 93 रनों के अंतर से हराया।
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लेनिंग ने इंग्लैंड के खिलाफ महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का सबसे बड़ा निजी स्कोर बनाया। मेग लेनिंग ने 63 गेंदों में नाबाद 133 रन की पारी खेली, जिसमें 17 चौके और 7 छक्के शामिल थे। इसी के साथ मेग लेनिंग ने अपना और स्टेयर कैलिस का महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर धराशायी कर दिया।
महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हाइएस्ट स्कोर
मेग लेनिंग 133 रन नाबाद
स्टेयर कैलिस 126 रन नाबाद
मेग लेनिंग 126 रन
सूजी बेट्स 124 रन नाबाद
डेनियल व्याट 124 रन
बेथ मूनी 117 रन नाबाद
बता दें कि इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई महिला और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच वनडे और टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी है। टेस्ट सीरीज में सिर्फ एक मैच खेला गया जो ड्रॉ हो गया। वहीं, वनडे सीरीज को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 3-0 से अपने नाम किया था।
Hind Brigade
Editor- Majid Siddique