वाशिंगटन। अमेरिका ने पाकिस्तान से दो टूक कहा है कि वह आतंकी संगठनों उखाड़ फेंकने के लिए कड़ी कार्रवाई करे। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो (US Secretary of State Mike Pompeo) ने मंगलवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Pakistan Prime Minister Imran Khan) से मुलाकात की और कहा कि वह आतंकी संगठनों के खिलाफ ठोस और निर्णायक कार्रवाई करे।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि विदेश मंत्री पोंपियो आतंकी संगठनों को नेस्तनाबूद करने समेत साझा सुरक्षा प्राथमिकताओं पर पाकिस्तान की ओर से प्रगति की उम्मीद कर रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि यह नए सिरे से बनने वाली साझेदारी के लिए आधार बनेगा। पोंपियो ने व्यापार, निवेश और द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने को लेकर बातचीत के इस मौके का स्वागत किया।
इस बीच, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने खुलासा किया है कि उनके देश में 40 आतंकी संगठन चल रहे थे। अमेरिकी सांसदों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि इस बात की जानकारी पहले की सरकारों ने अमेरिका को नहीं दी। उन्होंने यह भी माना कि पाकिस्तान पिछले 15 साल से अमेरिका को गुमराह करता रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि पुलवामा हमले को कश्मीर के स्थानीय लोगों ने अंजाम दिया था। इससे पाकिस्तान का लेना देना नहीं है।
बता दें कि इससे पहले अमेरिकी विदेश मंत्री ने पांच सितंबर 2018 को इस्लामाबाद में इमरान खान के साथ बैठक की थी। इस बैठक में पोंपियो ने अमेरिका और पाकिस्तान के साथ मिलकर काम करने के महत्व को रेखांकित किया था। साथ ही आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई और अफगानिस्तान में शांति प्रक्रिया में पाकिस्तान की जरूरत पर भी प्रकाश डाला था। इसके अलावा दोनों नेताओं के बीच व्यापार और निवेश बढ़ाने समेत सहयोग बढ़ाने के अन्य अवसरों को लेकर भी चर्चा हुई थी।
Hind Brigade
Editor- Majid siddique