हैडलाइन

अब औरंगाबाद में दो युवकों से जबरन लगावाये गये 'जय श्री राम ' के नारे, मामला दर्ज

मुंबई, एएनआइ। औरंगाबाद के आजाद चौक पर बीते रविवार चार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दो युवकों को  जबरन  'जय श्री राम ' के नारे लगाने पर मजबूर किया गया। पुलिस आयुक्त चिरंजीवी प्रसाद ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है और हम निष्पक्ष रूप से मामले की जांच करेंगे। 

ज्ञात हो कि अभी हाल ही में, औरंगाबाद में ही बेगमपुरा पुलिस थाना क्षेत्र में आठ से दस लोगों का एक मोटरसाइकिल सवार के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया था। पीडि़त युवक का कहना था कि आरोपी जबरन उसे 'जय श्री राम ' का नारा लगाने के लिए मजबूर कर रहे थे। बता दें कि 28 वर्षीय पीडि़त युवक इमरान इस्माइल पटेल औरंगाबाद के एक होटल में काम करता था। वह घटना वाले दिन रात को करीब 12 बजे होटल बंद कर के मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था, तभी रास्ते में हडको एन-13 में रोड पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और  'जय श्री राम ' का नारा लगाने के लिए मजबूर किया। 

Hind Brigade

Editor- Majid Siddique


साप्ताहिक बातम्या