नई दिल्लीl सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की नातिन नाव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) और बेटी श्वेता बच्चन नंदा (Shweta Bachchan Nanda) इन दिनों जापान की राजधानी टोक्यो में है और दोनों जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैंl
श्वेता बच्चन ने अपने सोशल मीडिया पर मां-बेटी की कई तस्वीरें शेयर की हैंl इसमें उन्होंने जापान और टोक्यो घुमने का अनुभव भी शेयर किया हैंl दोनों इस मौके पर बहुत खुश नजर आ रहे थेl
एक फोटो पर श्वेता ने कमेंट करते हुए लिखा है कि उनकी चाभियां खो गई हैंl
वहीं एक फोटो में नाव्या को छाता लेकर खड़े देखा जा सकता हैl यह फोटो ब्लैक एंड वाइट अंदाज में खींची गई हैंl
गौरतलब है कि श्वेता का अकाउंट पब्लिक है और नाव्या का अकाउंट प्राइवेट हैंl गौरतलब है कि श्वेता ने अपने सोशल मीडिया पर कमेंट का सेक्शन बंद कर रखा है और लोग मात्र फोटो को लाइक या शेयर कर सकते हैl ऐसा करने का कारण यह है कि वह कोई नेगेटिव कमेंट अपने प्रोफाइल पर नहीं चाहतीl
नाव्या नवेली नंदा ने अभी हाल ही में अपना ग्रेजुएशन पूरा किया हैंl इस मौके पर भी दोनों मां-बेटी साथ नजर आई थीl नाव्या की बॉन्डिंग मां श्वेता बच्चन के साथ बहुत अच्छी हैl अमिताभ बच्चन भी अपनी बेटी और नातिन को बहुत प्यार करते हैंl वह कई मौकों पर इन दोनों की सराहना भी करते नजर आए हैंl नाव्या के बॉलीवुड डेब्यू पर हालांकि अभी सभी ने चुप्पी साध रखी हैंl
Hind Brigade
Editor- Majid Siddique