ह्यूस्टन। आगामी अमेरिकी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टेक्सास प्रांत के ह्यूस्टन शहर में 22 सितंबर को भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे। संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में भाग लेने पीएम मोदी 20 से 23 सितंबर तक अमेरिकी दौरे पर रहेंगे।
ह्यूस्टन में मोदी के कार्यक्रम का आयोजन टेक्सास इंडिया फोरम करेगा। आयोजकों ने इस कार्यक्रम का नाम 'हाउडी, मोदी' रखा है। हाउडी, हाउ डू यू डू का संक्षिप्त रूप है, जिसका अर्थ है -आप कैसे हैं? अमेरिका में दोस्तों से बातचीत में अक्सर इसका इस्तेमाल होता है। कार्यक्रम में मोदी के संबोधन के अलावा सांस्कृतिक प्रोग्राम भी आयोजित किया जाएगा।
मोदी के टेक्सास दौरे की खबर पर प्रांत के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, 'यह हमारे लिए सम्मान की बात है कि मोदी टेक्सास आएंगे। इससे भारत के साथ हमारे आर्थिक और सांस्कृतिक रिश्ते और मजूबत होंगे।' पिछले साल भारत की यात्रा पर एबॉट ने मोदी से भेंट की थी।
ह्यूस्टन में भारतीय लोगों का सबसे बड़ा जमावड़ा है, जहां इनकी संख्या पांच लाख से अधिक है। आयोजकों का कहना है कि मोदी के कार्यक्रम में हजारों लोग हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री बनने के बाद अमेरिका में मोदी की यह तीसरी सभा होगी। इससे पहले मोदी 2014 में न्यूयार्क और 2016 में सिलिकन वैली में विशाल जनसभा को संबोधित कर चुके हैं।
Hind Brigade
Editor- Majid Siddique