मुंबई। Mumbai's Dabbawalas मुंबई में प्रतिदिन लाखों लोगों तक खाने का डिब्बा पहुंचाने वाले डिब्बावालों की सेवा अगले दो दिन के लिए बंद रहेगी। दरअसल ये लोग आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर पंढरपुर की वार्षिक यात्रा में शामिल होंगे। मुंबई डिब्बावाला एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष तालेकर ने बताया कि आषाढ़ी एकादशी की वजह से 12 और 13 जुलाई को टिफिन सेवाएं बंद रहेंगी।
स्वच्छता का देंगे संदेश
अषाढ़ी एकादशी के दिन 12 जुलाई को पंढरपुर में चंद्रभागा नदी के किनारे साफ सफाई करके डिब्बेवाले स्वच्छता का संदेश देंगे। इसके लिए एकादशी के मौके पर मुंबई से हजारों डिब्बेवाले पंढरपुर पहुंचेंगे। मुंबई डिब्बावाला एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष तलेकर के अनुसार जब सड़कों पर हजारों लोग चलेंगे तो स्वभाविक रूप से गंदगी होगी। इसलिए हमने लोगों से साफ-सफाई रखने की अपील की। तलेकर ने कहा कि आषाढ़ी एकादशी के मौके पर लाखों लोग पंढरपुर के विठ्ठल- रुक्मिणी मंदिर में दर्शन के लिए जुटेंगे। इसलिए मुंबई के हजारों डिब्बे वाले पंढरपुर के चंद्रभागा नदी के किनारे जाकर साफ-सफाई करेंगे। इसके साथ ही नदी की स्वच्छता के बारे में लोगों में जागरूकता फैलाएंगे।
तलेकर ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई के डिब्बेवालों को स्वच्छता दूत बनाया है। इसलिए हमारी जिम्मेदारी दोगुनी हो जाती है। हम लोग मुंबई में दो दिन तक भोजन पहुंचाने का काम बंद करके पंढरपुर में लोगों को स्वच्छता का संदेश देंगे। गौरतलब है कि मुंबई में प्रतिदिन लगभग पांच हजार डिब्बेवाले दफ्तरों में लोगों को भोजन पहुंचाते हैं। डिब्बेवाले मुंबई की उपनगरीय लोकल गाडिय़ों में सफर करके भोजन का डिब्बा पहुंचाने का काम करते हैं।
Hind Brigade
Editor- Majid Siddique