हैडलाइन

मुंबई के गोरेगांव इलाके में गटर में गिरा तीन साल का मासूम, सर्च ऑपरेशन जारी

मुंबई,। मुंबई के गोरेगांव इलाके में बुधवार (10 जुलाई) को रात करीब 10 बजकर 45 मिनट पर एक तीन साल का मासूम बच्चा गटर में गिर गया। मामला गोरेगांव ईस्ट अम्बेडकर नगर इलाके का है। हादसे की सूचना के बाद दमकल विभाग, पुलिस और बीएमसी की कर्मचारी मौके पर पहुंच गये, सर्च ऑपरेशन जारी है। हालांकि अभी तक बच्चे का कुछ पता नहीं चल पाया है। गटर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में ये पूरी घटना कैद हो गई है। 

Embedded video
ANI@ANI
 

Mumbai: A 3-year-old boy fell in a gutter in Ambedkar Nagar area of Goregaon around 10:24 pm yesterday. Rescue operations underway.

51 people are talking about this

साप्ताहिक बातम्या

मासिक समाचार