हैडलाइन

कबीर सिंह की सक्सेस के बाद दोगुने हुए शहीद कपूर !

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की फिल्म ‘कबीर सिंह’ (Kabir Singh) पर्दे पर अब तक धमाल मचाए हुए है। ‘कबीर सिंह’ के सामने सलमान खान की ‘भारत’ थी और आयुष्मान खुराना की ‘आर्टिकल 15’ है। इसके बावजूद फिल्म ने 243 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। इसी के साथ ‘कबीर सिंह’ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 बॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट में भी शामिल हो गई है।

फिल्म रिलीज होने के बाद से ही हर तरफ शाहिद की एक्टिंग की चर्चा हो रही है। और इसका असर उनके करियर में भी देखने को मिल रहा है। खबरों की मानें तो शाहिद ने ‘कबीर सिंह’ की सक्सेस के बाद अपनी फीस सीधे दोगुनी कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहिद अब एक फिल्म के 35 करोड़ रुपए लेंगे। इससे पहले शाहिद एक फिल्म के लिए लगभग 10 से 15 करोड़ चार्ज करते थे। फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्टर ने बताया था कि कबीर सिंह के बाद अब उनके पास कोई फिल्म नहीं है। लेकिन कबीर सिंह के हिट होते ही शाहिद के पास कई फिल्मों के ऑफर आने लगे हैं।

taran adarsh@taran_adarsh
 

remained steady on [third] Tue, despite cricket match []... Will cross *lifetime biz* of today [Wed] and emerge highest grossing film of 2019... Fri 5.40 cr, Sat 7.51 cr, Sun 9.61 cr, Mon 4.25 cr, Tue 3.20 cr. Total: ₹ 243.17 cr. India biz.

566 people are talking about this
 
taran adarsh@taran_adarsh
 

emerges the 10th highest grossing film... 1. [], 2. , 3. , 4. , 5. , 6. , 7. , 8. , 9. , 10. ... moves to the 11th position. India biz.

1,128 people are talking about this
बीते दिनों ये खबर आई थी कि करण जौहर को तेलुगु फिल्म जर्सी के रीमेक का अधिकार मिल गया है और इस फिल्म शाहिद कपूर को कास्ट करेंगे। हालांकि इस बात की अभी कोई आधिकारि पुष्टी नहीं हुई है। आपको बता दें कि कबीर सिंह ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। जिनमें सलमान की ‘भारत’, रणवीर सिंह की ‘सिम्बा’ और विकी कौशल की ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ शामिल है। उम्मीद की जा रही है फिल्म जल्द ही 250 करोड़ का आंकड़ा पार लेगी।

Hind Brigade
Editor- Majid Siddique

साप्ताहिक बातम्या

मासिक समाचार