हैडलाइन

मुंबई विमान हादसे का हैरतअंगेज वीडियो आया सामने, पल भर में सबकुछ हो गया था राख

मुंबई के सर्वोदय नगर में गुरुवार दोपहर एक चार्टर्ड विमान क्रैश हो गया था। विमान एक निर्माणाधीन बिल्डिंग से टकराया और इसके बाद इसमें आग लग गई थी। हादसे में पांच लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमें एक पायलट, तीन पैसेंजर और एक नागरिक शामिल थे। मारे गए लोगों के शव उनके परिवार को सौंपे दिए गए हैं।

 

इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है। पास ही मौजूद एक इमारत में मौजूद सीसीटीवी कैमरा ने इस पूरे हादसे को कैद कर लिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ये हादस कितना भयावह था। जमीन पर गिरते ही विमान में आग लग गई और पूरा विमान जलकर राख हो गया।

हादसे की कहानी, चश्मदीदों की जुबानी

आसमान से आग के गोले की तरह गिरते विमान को देख लोग सहम गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पहले विमान आसमान में लहराया और फिर अचानक निर्माणाधीन इमारत की खाली जगह की ओर मुड़ गया। विमान पेड़ से टकराकर जमीन पर गिरा और जोरदार धमाके के साथ धू-धू कर जलने लगा। 

निर्माणाधीन इमारत में काम करने वाले अधिकतर मजदूर खुशकिस्मत थे जो हादसे के कुछ मिनट पहले ही भोजन करने निकल गए थे। वे कुछ ही दूरी पर पहुंचे थे कि उन्हें जोर के धमाके साथ आग की लपटें उठती दिखाई दीं। हालांकि इन मजदूरों ने आसमान में विमान को लहराते हुए देखा था लेकिन, उन्हें क्या पता था कि यही विमान चंद मिनटों में आग का गोला बन जाएगा।


साप्ताहिक बातम्या

मासिक समाचार