हैडलाइन

बरेल अड्डा पब को पुलिस ने सील किया, पब में पिस्टल दिखाकर छेदखानी.

बैरल पब अंधेरी माई 2 लोगो पर पिस्टल दिखा कर लड़की के साथ छेड़छाड़ करने के लिए क्राइम ब्रांच यूनिट 9 ने किया अरेस्ट

गिरफ्तार
समद रईस खान (23 वर्ष) (केबल ऑपरेटर)
मोहम्मद आसिफ अब्दुल राशिद खान (56 वर्ष) (ड्राई फ्रूट विक्रेता)

क्राइम ब्रांच यूनिट 9 को खबर मिली बैरल पब की पार्टी में अवैध फायर आर्म्स दिखा कर लड़की के साथ छेदखानी की जा रही है

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट पीआई दया नायक ने बैरल पब के सीसीटीवी की मदद से 2 लोगों को मालवानी से गिरफ्तार किया

पुलिस ने पकड़े गए लोगों के पास से 1 रिवॉल्वर बरामद किया

फिल्हाल अंबोली पुलिस ने बैरल पब को सील किया है

मुंबई माई सुबह तक पब चालू रहने से ऐसे कई लफड़े घगड़े होते हैं पर कुछ ही मामला सामने आता है,

यूनिट 9 प्रभारी मुठभेड़ विशेषज्ञ पीआई दया नायक और टीम


साप्ताहिक बातम्या

मासिक समाचार