नवी मुंबई खारघर के पांडव कड़ा और पनवेल में गाडेश्वर बांध (Dam) में बारिश के मौसम में अक्सर लोग घुमने जाते हैं और हादसे का शिकार हो जाते हैं इसलिए पुलिस ने ऐसे कुछ जगह लोगों के जाने पर रोक भी लगाई है.
हिंदब्रिगेड समाचार
शनिवार रविवार पनवेल के गाडेश्वर बांध में घुमने आए बहुत लोगन में से कुछ पुलिस की नजर बचकर गहरे पानी में नहाने चले गए और पानी के बहाव में फंस गए
पनवेल तालुका पुलिस के जवानों की नज़र पानी में डूबे हुए लड़कों पर पड़ी तो पुलिस ने समझादारी से रस्सी की मदद से लड़कों को बाहर निकाला और पानी में डूबने से एक बड़ा हादसा होने से बचाया
लड़कों का नाम सोहेल ख्वाजाउद्दीन अहमद शेख और मनोज शंकर गांगुर्डे बताया जा रहा है जिन्हे पनवेल तालुका पुलिस के एपीआई मिलिंद फड़तारे और तुकाराम कोर्डे, संदीप पाटिल, धनंजय पठारे, कांबले और जाधव की मदद से बचाया गया.