हैडलाइन

दुबई से 3 लॉग मुंबई आए टेरर थ्रेट कॉल आया मुंबई पुलिस को, कॉलर की तलाश जारी

आज मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम को एक अनजान नंबर से कॉल आया.

कॉलर ने बताया के दुबई से 3 आतंकवादी मुंबई आए हैं कॉलर ने बताया के तीन पाकिस्तानी हैं जो पाकिस्तान से दुबई होते हुए मुंबई आए हैं

कॉलर ने बताया के एक आतंकवादी का नाम मुजीब सैय्यद है और उसका सिंटैक्ट नंबर और गाड़ी का नंबर भी पुलिस को दिया

पुलिस ने इस कॉल के बाद जांच शुरू करदिया है और कॉलर को भी ट्रेस कर रही है हो सकता है फर्जी कॉल हो.


साप्ताहिक बातम्या

मासिक समाचार