बिहार में शराब बंदी होने के बावजूद शराब की टास्करी ज़ोरों पर होरा है है और शारब टास्करी करने वाले नए नए जुगाड़ लगा रहे हैं
ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जैसे एम्बुलेंस में ताबूत (तबूत) रखा है जिसे पुलिस वालों ने खुलवाया तो टैबूट के अंदर शराब की बोतल बारामड़ हुई
खबरों के अनुसार बिहार आबकारी विभाग को खबर मिलने पर चेक नाका पर लगाई गई नाका बंदी में ये माबुलेंस से टास्करी का मामला सामने आया
झारखंड के रांची से बिहार के मुजफ्फरपुर शराब की जराही थी पुलिस ने 240 बोतल शराब जमा किया