राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) मुंबई को खबर मिलने पर की गई करवई में अदीस अबाबा (इथियोपिया) से मुंबई छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आए हुए एक शक को पकड़ा
पकड़े गए शक्स की तलाश लेने पर उसके सामान में बनाए हुए स्पेशल कैवेटी से 9.97 किलो हेरोइन ड्रग्स बरआमद हुई
डीआरआई अधिकारियों के मुताबिक पकड़ी गई हेरोइन ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 70 करोड़ रुपए बताई जा रही है
डीआरआई ने पैसेंजर से जांच की तो पता चला के ये ड्रग्स मुंबई में एक होटल में रह रहे नाइजीरियाई नेशनल शेक्स को देना था
डीआरआई ने इस मसले में होटल से नाइजीरियन शक्स को भी गिरफ्तार किया जिसके पास भी थोड़ी मात्रा में ड्रग्स बरमद हुई
डीआरआई ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) एक्ट के साथ दोनों पर कारवाई की