घाटकोपर असल्फा गांव साराबाई चाल में रहने वाले संतोष मिस्त्री (40 साल) की अपनी पत्नी नमिता संतोष मिस्त्री से बमती नहीं थी
मियां बीवी का अक्सर छोटी छोटी बात पर झगड़ा हुआ करता था
आज सुबह संतोष घर आया और बीवी से किसी बात पर झगड़ा हुआ जिसके बाद संतोष ने अपनी पत्नी पर चाकू से जनलेवा हमला कारदिया जिस से पत्नी की मौत होगी
घाटकोपर पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर आरोपी पति को आईपीसी की धारा 302 के तहत सीआर नंबर 125/2023 को गिरफ्तार किया
एड सीपी विनायक देशमुख, डीसीपी पुरुषोत्तम कराड, एसीपी श्रीमती किपले के मार्गदर्शन में
घाटकोपर थाने के वरिष्ठ पी संजय दहाके एवं टीम