महाराष्ट्र : देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस महामारी का कहर बढ़ता ही जा रहा है. हर रोज संक्रमण के डराने वाले केस सामने आ रहे हैं. हालांकि कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र से आज थोड़ी राहत भरी खबर आई है. यहां पर रोजाना आने वाले कोरोना के आंकड़े में थोड़ी कमी आई है. वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में एक दिन में अब तक के सबसे ज्यादा 11 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं.
महाराष्ट्र में आज कोरोना के 51,751 नए केस सामने आए जबकि इस दौरान महामारी से 258 मरीजों की मौत भी हो गई. वहीं, 52,312 मरीज स्वस्थ्य होकर घर भी लौटे हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक 34,58,996 संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 28,34,473 रिकवर हो चुके हैं और राज्य में 5,64,746 सक्रिय मामले हैं. हालांकि इस दौरान 58,245 मरीजों को जान भी गंवानी पड़ी.
दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 11,491 नए मामले आए तथा 72 और लोगों की मौत हो गयी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण दर बढ़कर 12.44 प्रतिशत हो गयी है, जो एक दिन पहले 9.43 प्रतिशत थी. दिल्ली में पांच दिसंबर के बाद मौत के सबसे ज्यादा मामले आए हैं. पांच दिसंबर को 77 लोगों की मौत दर्ज की गयी थी.
शहर में 19 नवंबर को संक्रमण से सबसे ज्यादा 131 लोगों की मौत के मामले सामने आए थे. स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, संक्रमितों की कुल संख्या 7,36,688 हो गयी है और अब तक 11,355 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में रविवार को 10,772 मामले आए थे तथा 48 लोगों की मौत हुई थी. शनिवार को संक्रमण के 7,897 मामले आए थे तथा 39 लोगों ने दम तोड़ दिया था. संक्रमण दर भी इस साल पहली बार 10.21 प्रतिशत दर्ज की गयी. पिछले साल मध्य नवंबर में संक्रमण दर 15 प्रतिशत से अधिक थी.