अंधेरी (वेस्ट) गांव देवी डोंगर नूर मस्जिद यूनाइटेड सोसाइटी बिल्डिंग के पैसेज की जगह को लेकर ,
२७ सालके सलमान मकरानी की हुई हत्या !
३० / जुलाई / २०२० को सलमान मकरानी का उसके पड़ोसी के बीच बिल्डिंग के पैसेज की जगह के लिए झगड़ा हुआ था !!
०१ / अगस्त / २०२० को स्लमान मकरानी का फिरसे उसही बात पर झगड़ा हुआ जहा पर ,
◆ साहिल बलोच
◆ सोहैल सी के
मौजूद थे उन्होंने सलमान मकरानी के पेट मे चाकू घुसा दिया वारदात के बाद सलमान मकरानी को ( कूपर हॉस्पिटल )
में भर्ती कराया गया था !!!
०६ / अगस्त / २०२० इलाज के दौरान सलमान मकरानी की मौत होगई !
दी अन नगर पुलिस चौकी ने
● साहिल बलोच
● नगीना बलोच
● सुलेमान बलोच
को अपनी हिरासत में लेलिये है एक मुजरिम अब भी फरार है,
■ सोहैल सी के
दी अन नगर चौकी ने
( आई पी सी ) की धारा
३०७ ओर ३०२ के तहत केस दर्ज किया .
हिन्द ब्रिगेड न्यूज़
मजीद सिद्दीकी