अमरावती। Godavari Boat Accident: आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में रविवार को हुए भीषण नाव हादसे में अब-तक 12 लोगों की मौत हो गई है। 8 नाव और 2 हेलिकॉप्टर के साथ आज सुबह 5.45 बजे राहत और बचाव कार्य एक बार फिर शुरू किया गया। लापता लोगों की तलाश युद्धस्तर पर जारी है। डोलेश्वरम बैराज के गेट बंद हो गए और वहां भी तलाश जारी है। जानकारी अनुसार मरने वालों की संख्या में इजाफा देखने को मिल सकता है। यह संख्या 46 पहुंच सकती है।
10 लाख रुपये मुआवजा का एलान
गौरतलब है कि गोदावरी नदी में 60 सैलानियों और चालक दल के सदस्यों से भरी एक नाव पलट गई। इसमें से 22 लोग तेलांगना से थे। स्थानीय लोगों ने 17 लोगों को बचा लिया। मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने कल मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की और इस घटना की पूरी रिपोर्ट मांगी। क्षेत्र में सभी नाव सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है।
परिवहन मंत्री ने की मरने वालों के परिजनों से मुलाकात
तेलंगाना के परिवहन मंत्री पी. अजय कुमार ने सोमवार को मरने वालों के परिजनों से मुलाकात की।कुमार ने इनसे मिलने के लिए राजामुंदरी के सरकारी जनरल अस्पताल का दौरा किया।
राहत बचाव में जुटी एनडीआरएफ
राहत बचाव के लिए एनडीआरएफ की दो टीमें लगी हुईं हैं। हर एक टीम में 30 सदस्य हैं। वहीं, पर्यटन विभाग की दो नावों को भी बचाव कार्य में शामिल हैं।
बगैर लाइसेंस का नाव
जानकारी अनुसार नाव को बगैर लाइसेंस के चलाया जा रहा था। राज्य सरकार ने अधिकारियों से नावों का लाइसेंस जांचने को कहा है। इसके अलावा यह भी जांचने को कहा गया है कि कर्मचारियों को सही प्रशिक्षण मिला है या नहीं।
उफान पर गोदावरी
नाव देवीपटनम के पास गांडी पोचम्मा मंदिर से पर्यटन स्थल पापीकोंडालु के लिए निकली थी। नाव प्राइवेट ऑपरेटर की थी। कच्चुलुरु के पास ही वह हादसे का शिकार हो गई। जानकारी अनुसार पिछले कुछ दिनों से बाढ़ की वजह से नदी उफान पर है।
घोर लापरवाही
नदी बरामद किए गए शवों में से किसी की शरीर पर लाइफ सपोर्ट जैकेट नहीं मिला। वहीं बचनेवालों ने सेफ्टी जैकेट पहना हुआ था। इनके अनुसार अन्य लोगों ने असुविधाजनक होने की वजह से जैकेट उतार दी थी।
Hind Brigade
Editor- Majid Siddique