हैडलाइन

इविन लुईस ने 6 छक्के जड़कर महज इतनी गेंदों में ठोकी CPL की सबसे तेज फिफ्टी, रचा इतिहास

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज में इस समय कैरेबियन प्रीमियर लीग(CPL) खेली जा रही है। इस टी20 लीग का छठा सीजन है, जिसमें हर रोज कुछ न कुछ तूफानी देखने को मिल रहा है। मंगलवार की शाम को भी CPL 2019 में काफी कुछ देखने को मिला जब सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रिओट्स (St Kitts and Nevis Patriots) और जमैका थलावाज (Jamaica Tallawahs) के बीच लीग का सातवां मुकाबला खेला गया। 

इस मुकाबले में मेजबान टीम सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रिओट्स के कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट का ये फैसला उस समय गलत साबित हो गया जब जमैका थलावाज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने तूफानी शतक ठोक दिया। क्रिस गेल के अलावा चैडविक वॉल्टन ने भी 73 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर मेजबान टीम की कमर तोड़ दी। 

Hind Brigade

Editor- Majid Siddique


साप्ताहिक बातम्या

मासिक समाचार