हैडलाइन

खुफिया सूचना: अब भारतीय नामों से फेक आईडी बनाकर कश्मीर की फोटोज पोस्ट करा रहा पाक

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म किए जाने के बाद पाकिस्तान को किसी भी तरह से मदद नहीं मिली है। यहां तक की अतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान हताश हो चुका है। हताशा मिलने के बाद अब पाकिस्तान भारत के खिलाफ तमाम तरह से साजिश रच रहा है। सभी गुजरात के कच्छ के निकट हरामी नाले से आतंकियों को भेजने की योजना बना रहा है तो कभी भारतीय नामों से फर्जी आईडी बनाकर कश्मीर की तस्वीरें और वीडियो लगाकर उसे वायरल करने की कूटनीति बना रहा है। इन वीडियो और तस्वीरों में कश्मीर के हालात खराब होने का दावा किया जा रहा है जबकि वहां पर हालात सामान्य है।

फेसबुक और ट्वीटर का कर रहे इस्तेमाल

हर जगह से निराशा हाथ लगने के बाद अब पाकिस्तान तमाम दूसरे मंचों के माध्यम से भारत के खिलाफ साजिश रच रहा है। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियां अब सोशल मीडिया पर कश्मीर के हालात को लेकर दुष्प्रचार करने की तमाम कोशिशें कर रही हैं। कश्मीर के हालात के लिए ही फेसबुक और ट्वीटर जैसे सोशल प्लेटफार्म पर फेक तस्वीरें और विडियोज शेयर किए जा रहे हैं। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि पाकिस्तान की शह पर भारतीय नामों से तमाम फेक आईडी बना दी गई है, इनके माध्यम से कश्मीर की फेक फोटोज और विडियोज को शेयर किया जा रहा है, इनको फैलाकर घाटी के हालात के बारे में अफवाह फैलाने का प्रयास किया जा रहा है।

महाराष्ट्र साइबर सेल पुलिस ने जारी किया एलर्ट

महाराष्ट्र पुलिस की साइबर सेल के आईजी बृजेश सिंह ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए इस तरह की जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की शह पर सोशल साइट्स पर भारतीय नामों से तमाम अकाउंट्स बनाए जा रहे हैं। इन सभी अकाउंट्स से दुष्प्रचार करने वाली तमाम फर्जी जानकारियां पोस्ट की जा रही है। इसमें फर्जी फोटो और विडियो के जरिए वहां के हालातों को लेकर गलत सूचनाएं पोस्ट की जा रही हैं। इस तरह के तमाम विडियोज पाकिस्तान में तमाम लोगों के वेरिफाइड अकाउंट्स से भी पोस्ट किए जा रहे हैं।

राष्ट्रविरोधी पोस्ट पर ध्यान ना देने की अपील

साइबर सेल के आईजी ने लोगों से अपील की है कि यदि उनके पास इस तरह की कोई राष्ट्र विरोधी पोस्ट आती भी है तो वो उसको आगे ना बढ़ाएं, कई सूचनाएं ऐसी भी प्रचारित की जा रही है जिसमें भारतीय सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की खराब छवि पेश की जा रही है। आशंका है कि इस तरह की पोस्टें पाकिस्तानी एजेंसियों द्वारा जान-बूझकर वायरल कराई जा रही हैं, ऐसे में इन पर किसी भी तरह से बिना प्रमाण भरोसा नहीं करना चाहिए।  एक साल पहले भी इसी तरह के पाकिस्तान की ओर से भारत को फर्जी फोटो के माध्यम से बदनाम करने की साजिश की जा चुकी है। 

Hind Brigade

Editor- Majid Siddique


साप्ताहिक बातम्या

मासिक समाचार