हैडलाइन

PM Rohtak Rally: विजय का संकल्प देने पहुंच रहे मोदी, जुटने लगे कार्यकर्ता

रोहतक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से कुछ ही देर में यहां मेला ग्राउंड कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए पहुंचेंगे। रैली को लेकर सुबह से ही राज्यभर से कार्यकर्ता पहुंचनेे शुरू हो गए हैं। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। हर आने-जाने वाले पर पैनी निगाह रखी जा रही है। भाजपा ने इसे विजय संकल्प रैली का नाम दिया है।

पार्टी का कहना है कि रैली में तीन लाख पन्ना प्रमुख पहुंचेंगे। रैली को पूरी तरह तरह से प्लास्टिक मुक्त बनाया गया है, इसलिए पेयजल आपूर्ति के लिए करीब दस हजार मटके रखे गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शेड्यूल के अनुसार वह दोपहर 11:45 बजे सफदरजंग एयरपोर्ट से चलेंगे। 12.20 बजे रोहतक हेलीपैड पर आएंगे। 12:30 से 12:50 बजे तक वह कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। एक बजे पब्लिक के बीच मंच पर पहुंचेंगे, जो 1:45 बजे तक मंच पर रहेंगे। 1:50 बजे पब्लिक मीटिंग का समापन होगा और 1:55 बजे हेलीपैड पर वापस पहुंचेंगे, जिसके बाद दो बजे वह सफदरजंग एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे।

हर ब्लॉक के चारोंं कोने पर डस्टबिन

रैली में स्वच्छता के लिए विशेष इंतजाम हैं। प्रत्येक ब्लॉक में 2000 कुर्सियां हैं, इसलिए प्रत्येक ब्लॉक के चारों कोने पर एक-एक डस्टबिन रखा गया है। ऐसे ही स्वच्छता कमेटी के प्रत्येक ब्लॉक में 10-10 पदाधिकारी तैनात किए गए हैं।

मीडिया सेंटर में एलईडी व सीसीटीवी

रैली के दौरान सीधा प्रसारण दिखाने के अलावा सोशल मीडिया व दूसरे मीडिया के लिए एक मीडिया सेंटर बनाया गया है। यहां अत्याधुनिक सुविधाएं हैं। कम्प्यूटर व इंटरनेट की यहां सुविधाएं हैं। रैली का यहां सीधा प्रसारण दिखाने के लिए भी इंतजाम हैं। 15 बड़ी व दूसरी एलईडी हैं। 64 सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं।

छतरियों, गुब्बारों और कटआउट से सजावट

शहर को सजाने के साथ ही चार प्रमुख स्थानों पर छतरियों, गुब्बारों, कटआउट से सजाया गया है। एंट्री प्वाइंट पर यह इंतजाम हैं। झंडे, लड़ियां, बैनर होर्डिंग्स भी लगाए गए हैं। प्रधानमंत्री के अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व मुख्यमंत्री के कटआउट लगाए गए हैं।

प्लास्टिक के दोने -चम्मच नहीं होंगी उपयोग

हरियाणा प्रभारी डा. अनिल ने सख्त हिदायत दी है कि किसी भी सूरत में भोजन के दौरान पॉलीथिन, प्लास्टिक के दोने, चम्मच आदि का उपयोग न हो। नाश्ते में चना-हलवा भी होगा। यहां डस्टबिन व स्वच्छता के विशेष इंतजाम किए जाएंगे। कचरा किसी भी सूरत में पंडाल में नहीं दिखे।

370 के जरिये हरियाणा की भावनाओं को स्पर्श करेंगे मोदी

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी करने के लिए संसद के दोनों सदनों में विजय प्राप्त कर चुके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा विधानसभा चुनाव में विजय हासिल करने के लिए कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाएंगे। अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी करने के बाद यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देश में पहली रैली है। स्पष्ट है कि वह अनुच्छेद 370 पर किए गए अपने फैसले को भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

यह स्वाभाविक भी है, क्योंकि सेना में हर दसवां सैनिक हरियाणा का है। कश्मीर में बड़ी संख्या में प्रदेश के बेटों ने शहादत दी है। हरियाणा वालों के लिए यह भावनात्मक मुद्दा है। सो प्रधानमंत्री इसे स्पर्श करेंगे ही। विजय संकल्प रैली एक तरह से प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा का समापन समारोह भी होगी। मुख्यमंत्री अपनी यात्रा के माध्यम से पूरा हरियाणा नाप चुके हैं। उनकी यात्रा हर विधानसभा क्षेत्र में घूमी है। अब प्रधानमंत्री विजय संकल्प रैली के जरिये विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत की आधार शिला रखने का काम करेंगे, ताकि रही सही कसर भी पूरी हो जाए।

ये रहेंगे मंच पर

मंच पर पीएम के अलावा हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय कृषि एंव हरियाणा चुनाव प्रभारी नरेंद्र तोमर के अलावा हरियाणा से तीन केंद्रीय मंत्री, हरियाणा सरकार के सभी मंत्री, प्रदेश के सभी दस सांसद, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश संगठन मंत्री सहित भाजपा के प्रदेश महामंत्री व सहप्रभारी मौजूद रहेंगे। मुख्य मंच के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए भी अलग से एक मंच तैयार किया है, जहां हरियाणवी संस्कृति से जुड़े कार्यक्रमों की प्रस्तुति कलाकारों द्वारा दी जाएगी।

Hind Brigade

Editor- Majid Siddique


साप्ताहिक बातम्या

मासिक समाचार