हैडलाइन

PM Modi Visit Mumbai: पीएम मोदी ने 'मेक इन इंडिया' के अंतर्गत बने पहले अत्याधुनिक मेट्रो कोच का उद्घाटन किया

मुंबई। PM Modi Visit Mumbai प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुंबई पहुंचकर पीएम मोदी ने सबसे पहले विले पार्ले में स्थित लोकमान्य सेवा संघ तिलक मंदिर में प्रार्थना कर गणपति जी का आशीर्वाद लिया। इसके बाद मेक इन इंडिया के अंतर्गत बने पहले मेट्रो कोच का भी उद्घाटन किया। गौरतलब है कि एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस पहले से मौजूद थे। प्रधानमंत्री मोदी आज मुंबई में तीन मेट्रो लाइनों का शिलान्यास करेंगे। मुंबई में फिलहाल पांच मेट्रो लाइनों पर काम चल रहा है, इसके साथ ही तीन और मेट्रो लाइन इसके साथ जोड़ दी जाएगी। 

विले पार्ले में स्थित लोकमान्य सेवा संघ तिलक मंदिर पहुंच  गणपति जी का लिया आशीर्वाद । 

एयरपोर्ट पर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्‍वागत किया। 

 

तीन नयी मेट्रो लाइन

ज्ञात हो कि मोदी पहले से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को महाराष्ट्र में तीन मेट्रो लाइनों की आधारशिला रखेंगे। इन तीनों लाइनों में शहर के मेट्रो नेटवर्क में 42 किमी लंबी गायमुख से शिवाजी चौक (मीरा रोड़) मेट्रो-10 लाइन, 12.7 किलोमीटर लंबी वड़ाला से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल्स मेट्रो-11 लाइन और 20.7 किलोमीटर लंबी कल्याण से तलोजा मेट्रो-12 लाइन शामिल हैं। इन तीन नयी मेट्रो लाइनों के कारण मुंबई शहर और मुंबई परिसर के मेट्रो मार्ग का एक सर्कल पूरा हो जाएगा और भविष्य में आप मेट्रो के द्वारा मुंबई और परिसर की यात्रा कर सकेंगे। इन तीन मेट्रो लाइन के कारण अब मेट्रो लाइन की कुल लंबाई 270 किलोमीटर से भी ज्यादा हो जाएगी। 

इसके बाद औरंगाबाद

तीन मेट्रो लाइन का शिलान्यास करने के बाद मोदी दोपहर में औरंगाबाद जाएंगे। यहां पहुंच प्रधानमंत्री औरंगाबाद इंडस्ट्रियल सिटी (एयूआरआईसी) का उद्घाटन करेंगे। मोदी यहां मुफ्त गैस कनेक्शन भी बांटेंगे। पीएम का नागपुर जाने का भी कार्यक्रम था, लेकिन भारी बारिश के कारण इसे रद्द करना पड़ा।

मेट्रो भवन की भी रखेंगे आधारशिला

पीएम मोदी मुंबई में आज अत्याधुनिक 32 मंजिला मेट्रो भवन की आधारशिला भी रखेंगे। इस मेट्रो भवन के द्वारा ही 340 किलोमीटर की 14 मेट्रो लाइनों का संचालन और नियंत्रण किया जाएगा। पीएम मोदी मेक इन इंडिया के अंतर्गत पहले मेट्रो कोच का भी उद्घाटन करेंगे। इस मेट्रो कोच का निर्माण अत्याधुनिक प्रणाली से किया गया है। पीएम बनडोंगरी मेट्रो स्टेशन, कांदीवली ईस्ट का उद्घाटन भी करेंगे। इसके बाद महा मुंबई मेट्रो के लिए ब्रांड विजन दस्तावेज जारी करेंगे। इसके बाद वह दोपहर में औरंगाबाद पहुंचेंगे। यहां वह महाराष्ट्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (यूएमईडी) द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय महिला सक्षम मेले को भी संबोधित करेंगे।

Hind Brigade

Editor- Majid Siddique


साप्ताहिक बातम्या

मासिक समाचार