नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ से एक कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान कार्तिक को यह नोटिस प्रोटोकॉल तोड़ने की वजह से भेजा गया है। उनको सात दिन के भीतर इस नोटिस का जवाब देने को कहा गया है।
टीम इंडिया के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक को बुधवार कैरेबियन प्रीमियर लीग (Caribbean Premier League) के दौरान ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम के साथ ड्रेसिंग शेयर करते देखा गया था। क्वीन पार्क ओवल में खेले गए के मुकाबले के दौरान कार्तिक ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के कोच ब्रैडन मैक्कुलम के साथ नजर आए थे।
आपको बता दें कि कार्तिक आईपीएल में केकेआर टीम की कप्तानी करते हैं और मैक्कुलम को हाल ही में टीम का मुख्य कोच बनाया गया है।
Hind Brigade
Editor- Majid Siddique