नई दिल्ली। वेस्टइंडीज में भारतीय क्रिकेट टीम की टेस्ट जीत से तमाम दिग्गज काफी खुश हैं। शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने मेजबान को दूसरी पारी में महज 100 रन पर ढेर करते हुए 318 रन से जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। सहवाग ने इस जीत पर अपनी खुशी जाहिर की साथ ही विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच चल रहे विवाद पर भी अपनी बात कही।
उनका कहना था, "मेरे हिसाब से तो यह सबकुछ सिर्फ मीडिया का बनाया हुआ है। बल्लेबाजी करते वक्त जब दोनों क्रीज पर साथ खड़े होते हैं तो वो बातें करते हैं। फील्डिंग करते समय जब दोनों स्लिप में खड़े होते हैं उस समय भी दोनों आपस में बात करते नजर आते हैं। इन सबके बाद मुझे तो कोई विवाद नहीं लगता। यह आप लोगों (मीडिया) की उपज है।"
सहवाग का मानना है कि बुमराह एंड कंपनी ने टीम इंडिया को विश्व क्रिकेट में विजय रथ पर सवार किया है। शानदार गेंदबाजी की बदौलत ही टीम टेस्ट में नंबर-1 बनीं।
सहवाग ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "ये बात नहीं की हमारे पास तेज गेंदबाजों की कमी थी। मेरे वक्त में जवागल श्रीनाथ, जहीर खान, आशीष नेहरा जैसे गेंदबाज थे। आज टीम के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव को ऐसे शानदार प्रदर्शन करते देखकर बहुत खुशी होती है। ये सभी जिस अंदाज में गेंदबाजी करते हैं वो वाकई बेहद शानदार है। इस सभी की वजह से हमारे पास आज एक बेहतरीन गेंबबाजी आक्रमण तैयार हो गया है।"
रविवार को भारत की जीत में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की दूसरी पारी में की गई घातक गेंदबाज सबसे अहम रही। बुमराह ने महज 7 रन देकर 5 विकेट हासिल किए।
Hind Brigade
Editor- Majid Siddique