नई दिल्ली। Weather Alert भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली/एनसीआर (Delhi NCR) अगले तीन दिनों में हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है। साथ ही ओडिशा, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और असम में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग की मानें तो बिहार में बारिश एकबार फिर दस्तक दे सकती है। झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने के साथ बारिश का पूर्वानुमान है।
मौसम विभाग की मानें तो हल्की बारिश से दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के तापमान पर अधिक प्रभाव नहीं पड़ेगा। हालांकि, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कुछ समय तक बारिश नहीं होगी। ऑल इंडिया वेदर बुलेटिन में कहा गया है कि दक्षिण पश्चिम अरब सागर, मध्य बंगाल की खाड़ी, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में 45 से 55 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। मौसम विभाग ने संबंधित इलाकों के मछुआरों को कुछ दिनों तक समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी है।
Hind Brigade
Editor- Majid Siddique