हैडलाइन

चिदंबरम की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, सीबीआइ की रिमांड में बीती दूसरी रात

नई दिल्‍ली। Chidambaram petition in Supreme Court सुप्रीम कोर्ट आज शुक्रवार को कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम की याचिका पर सुनवाई करेगा। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने याचिका में आईएनएक्स मीडिया मामले में अपनी अग्रिम जमानत याचिका खारिज करने के दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी है। इस बीच चिदंबरम की दूसरी रात भी सीबीआइ की रिमांड में बीती। चिदंबरम की रिमांड मिलने के बाद से सीबीआइ उनसे पूछताछ में जुटी है। जांच एजेंसी ने कल भी उनसे सवाल पूछे थे।  

बता दें कि बुधवार को हाईकोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद कपिल सिब्बल की अगुआई में चिदंबरम के वकीलों की टीम ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। आइएनएक्स मीडिया केस में फंसे पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को गुरुवार को राउज एवेन्यू की विशेष अदालत ने 26 अगस्त तक के लिए सीबीआइ की रिमांड पर भेज दिया था। सीबीआइ ने बुधवार देर रात को पूर्व गृहमंत्री को गिरफ्तार करने के बाद भारी सुरक्षा इंतजामों के बीच विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहार के समक्ष पेश किया था। 

सीबीआइ ने अदालत से पांच दिन की रिमांड मांगी थी। खचाखच भरी अदालत ने दलीलें सुनने के बाद कहा कि तथ्यों को देखने के बाद कि चिदंबरम को चार दिन की सीबीआइ रिमांड पर भेजना उचित है। इस दौरान परिजन और वकील उनसे रोज 30 मिनट के लिए मुलाकात कर सकेंगे। बुधवार को हाईकोर्ट से बेल खारिज होने के बाद दिग्गज वकील कपिल सिब्बल की अगुआई में चिदंबरम के वकीलों की टीम ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन अदालत ने फौरी राहत देने से इन्कार कर दिया था।

Hind Brigade

Editor- Majid Siddique


साप्ताहिक बातम्या

मासिक समाचार