नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 अगस्त से तीन दिनी यात्रा पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और बहरीन जाएंगे। मोदी वहां दोनों देशों के शीर्ष नेताओं से मुलाकात के दौरान द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
'आर्डर ऑफ जायद' से सम्मानित होंगे पीएम मोदी
विदेश मंत्रालय ने रविवार को बताया कि पीएम मोदी सबसे पहले यूएई जाएंगे। यहां पर उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक अलंकरण 'आर्डर ऑफ जायद' से सम्मानित किया जाएगा। 24 अगस्त को वह दो दिनी यात्रा पर बहरीन के लिए रवाना होंगे। यह किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की खाड़ी के इस देश में पहली यात्रा होगी।
दरअसल, इस साल अप्रैल में यूएई ने पीएम मोदी को इस पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की थी। प्रधानमंत्री को यह सम्मान दोनों देशों के बीच लंबे समय से चली आ रही मित्रता और संयुक्त रणनीतिक सहयोग को मजबूत करने में उनकी भूमिका के लिए दिया जा रहा है।
इस सर्वोच्च नागरिक सम्मान का नाम यूएई के संस्थापक शेख जायद बिन सुल्तान अल नाहयान के नाम पर रखा गया है। खाड़ी नेता के जन्मशती वर्ष पर पीएम मोदी को यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
द्विपक्षीय संबंधों पर वार्ता
विदेश मंत्रालय ने बताया कि पीएम मोदी बहरीन यात्रा के दौरान अपने समकक्ष राजकुमार शेख खलीफा बिन सलमान अल खलीफा के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर बातचीत करेंगे। बहरीन के राजा शेख हमद बिन ईसा अल खलीफा पीएम मोदी के सम्मान में रात्रि भोज देंगे।
श्रीनाथजी मंदिर का जीर्णोद्धार
बहरीन यात्रा के दौरान पीएम मनामा में श्रीनाथजी (श्रीकृष्ण) मंदिर के जीर्णोद्धार का भी शुभारंभ करेंगे। पिछले कुछ वर्षो में भारत और बहरीन के बीच संबंधों में आई ताजगी को ऐसे समझा जा सकता है कि दोनों देशों के बीच 2018-19 में व्यापार बढ़कर लगभग 9300 करोड़ रुपये पहुंच गया है।
बहरीन में 3,000 से अधिक भारतीय स्वामित्व वाले संयुक्त वेंचर्स दोनों देशों के बीच गहन आर्थिक जुड़ाव का संकेत देते हैं। बता दें कि बहरीन में सबसे बड़ा प्रवासी समुदाय भारतीय नागरिकों का है। इनकी संख्या लगभग 3,50,000 है।
Hind Brigade
Editor- Majid Siddique