हैडलाइन

राजनाथ सिंह बोल- पाकिस्‍तान ने भी माना कि भारत ने बालाकोट में उसे सबक सिखाया

कालका (पंचकूला)। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने यहां भारत द्वारा सर्जिकल स्‍ट्राइक को लेकर सवाल उठाने वालों पर करारा जवाब दिया। उन्‍होंने कहा, पाकिस्‍तान ने भी कुछ दिन माना है कि भारत ने बालाकोट में बड़ा सर्जिकल स्‍ट्राइक किया था और उसे सबक सिखाया। कुछ दिन पहले पाकिस्तान के प्रधान मंत्री ने भी कहा कि भारत बालाकोट से बड़ा कदम उठाने की योजना बना रहा है। इसका मतलब है कि पाकिस्तान पीएम ने स्वीकार किया कि भारत ने बालाकोट में क्या किया। अब पाकिस्‍तान से सिर्फ गुलाम कश्‍मीर बात होगी। 

पाकिस्‍तान आतंकवाद का समर्थन बंद करे तभी होगी बातचीत और वह भी सिर्फ गुलाम कश्‍मीर पर

राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्‍तान को अब भी ऐसी कार्रवाई का डर है और इससे पता चलता है कि इस स्‍ट्राइक से उसे कैसा सबक सिखाया गया था। उन्‍होंने कहा कि जम्‍मू-कश्‍मीर के विकास के लिए वहां अनुच्‍छेद 370 को समाप्त किया गया है। इस पर पाकिस्‍तान बेवजह तिलमिलाया हुआ है। वह पड़ोसी दूसरे देशों के दरवाजे खटखटा रहा है, लेकिन पूरे विश्‍व में उसे कहीं भी समर्थन नहीं मिल रहा। किसी ने भी नहीं कहा कि भारत ने  गलती की है। उन्‍होंने कहा कि अब पाकिस्‍तान से तभी बातचीत हो सकती है जब वह आतंकवाद का समर्थन करना बंद कर देगा। अब अब पाकिस्‍तान से बातचीत होगी तो सिर्फ गुलाम कश्‍मीर पर होगी।

CM मनोहरलाल की जन आशीर्वाद यात्रा का रैली से आगाज, राजनाथ सिंह भी पहुंचे

वह यहां हरियाणा के मुुख्‍यमंत्री द्वारा जन आशीर्वाद यात्रा शुरू करने के मौके पर  कालका मंडी में आयोजित रैली को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे। यात्रा के लिए रैली में पहुंचने से पहले मुख्‍यमंत्री मनोहरलाल ने माता काली मंदिर में पूजा-अर्चना की और गुरुद्वारा साहिब में माथा टेका।

बारिश के बावजूद रैली में सुबह से ही लोग पहुंच रहे थे। रैली स्‍थल पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का मुख्‍यमंत्री मनाेहरलाल और प्रदेश भाजपा अध्‍यक्ष सुभाष बराला सहित अन्‍य नेताओं ने स्‍वागत किया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रैली में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्‍मानित किया।

रैली में हरियाणा भाजपा के अध्‍यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि राज्‍य के विधानसभा चुनाव में पार्टी 75 से अधिक सीटें जीतेगी। उन्‍होंने नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और हरियाणा की मनोहरलाल सरकार के कार्यों व उपलब्धियों से जन-जन को अवगत कराने में जुटने को कहा। उन्‍होंने लोगों से मुख्‍यमंत्री मनोहरलाल की जन आशीर्वाद यात्रा के लिए सहयोग मांगा।

रैली में केंद्रीय मंत्री रतन लाल कटारिया, नरेंद्र तोमर, भाजपा के हरियाणा प्रभारी डॉ. अनिल जैन, प्रदेश सरकार में मंत्री रामबिलास शर्मा, ओमप्रकाश धनखड़, कविता जैन, कृष्ण कुमार बेदी, कर्णदेव कम्बोज, मनीष ग्रोवर, भाजपा संगठन महामंत्री सुरेश भट्ट, सांसद संजय भाटिया, सुनीता दुग्गल भी मौजूद हैं।

रैली स्‍थल पर पहुंचने से पहले मुख्‍यमंत्री मनोहरलाल ने कालका में माता काली देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद वह पास गुरुद्वारा साहिब मेें पहुंचे और वहां माथा टेका। गुरुद्वारा साहिब में उनको सिरोपा सौंपा गया। दूसरी ओर, मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा के विरोध में प्रदर्शन कर रहे जेजेपी नेता भाग सिंह दमदमा व सतिंदर टोनी, कांग्रेस के ज्ञानी सुखदेव सिंह दीपांशु बंसल और आप के प्रवीण हुड्डा को गिरफ्तार कर लिया गया।

मिशन 75 प्‍लस के लिए सीएम लेंगे जन 'आशीर्वाद'

विधानसभा चुनाव में मिशन 75 प्लस का लक्ष्य लेकर चल रहे मुख्यमंत्री मनोहर लाल पूरे 22 दिन रथ पर सवार होकर प्रदेश के सभी 90 हलके नापेंगे। इस दौरान मंत्रियों से लेकर भाजपा सांसद-विधायकों और पार्टी संगठन के पदाधिकारियों का लाव-लश्कर उनके साथ होगा।

सुभाष बराला ने कहा कि यह यात्रा 'प्रदेश में फिर एक बार भाजपा सरकार और लक्ष्य 75 पार' को हासिल करने में मील का पत्थर साबित होगी। तीन-तीन दिन के पांच चरणों के बाद रोहतक में 8 सितंबर को यात्रा का समापन होगा, जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेश में हुए विकास और बदलाव के बूते 'म्हारे सपनों का हरियाणा' बनाने के लिए जनसमर्थन जुटाएंगे।

मुख्यमंत्री की रथ यात्रा को पूरी तरह सफल बनाने के लिए प्रत्येक दिन अलग-अलग कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है। जन आशीर्वाद यात्रा कुल 2100 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। प्रत्येक चरण में 400 से 500 किलोमीटर की यात्रा की जाएगी। रोजाना 150 किलोमीटर के सफर में हर दिन औसतन 40 कार्यक्रम होंगे। 
------------------------
युवा-किसानों और महिलाओं पर फोकस
जन आशीर्वाद यात्रा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल अलग-अलग कार्यक्रमों के जरिये युवाओं, किसानों और महिलाओं से सीधे रू-ब-रू होंगे। यात्रा में मुख्यमंत्री के साथ पूरा काफिला चलेगा। इस दौरान आमजन को कोई परेशानी न आए, इसका खयाल रखते हुए भी कार्यकर्ताओं की जिम्मेवारी लगाई है। यात्रा का मिनट टू मिनट कार्यक्रम तैयार किया गया है। जन आशीर्वाद यात्रा का समापन  रोहतक में होगा जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी शंखनाद करेंगे। रैली की जिम्मेदारी सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर एवं प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेदपाल को दी गई है। 
-----------------------
जन आशीर्वाद रथ यात्रा का रूट 
18 अगस्त : पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर
19 अगस्त : यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, अंबाला
20 अगस्त : कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल
22 अगस्त : करनाल, जींद, पानीपत
23 अगस्त : पानीपत, सोनीपत
25 अगस्त : सोनीपत, रोहतक, झज्जर
27 अगस्त : झज्जर, रेवाड़ी व गुरुग्राम
28 अगस्त : फरीदाबाद, पलवल
29 अगस्त : पलवल, नूंह व गुरुग्राम
31 अगस्त : रेवाड़ी व महेंद्रगढ़
1 सितंबर : महेंद्रगढ़, भिवानी, चरखी दादरी, रोहतक
2 सितंबर : रोहतक, भिवानी, हिसार
4 सितंबर : हिसार व जींद
5 सितंबर : कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद 
6 सितंबर : सिरसा
8 सितंबर : रोहतक।

Hind Brigade

editor- Majid Siddique


साप्ताहिक बातम्या

मासिक समाचार