पटना। बिहार के मोकामा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक अनंत सिंह (Anant Singh) को गिरफ्तार करने के लिए पटना पुलिस शनिवार देर रात उनके सरकारी आवास पहुंची। अनंत सिंह को जब इसकी भनक लगी, तो वे फरार हो गए। गौरतलब है कि पुलिस ने शुक्रवार को उनके आवास पर छापेमारी कर एक एके-47 राइफल और हैंड ग्रेनेड बरामद किया था।
Patna: Independent MLA Anant Singh on whom Police had conducted raid and recovered an Ak-47 earlier this week,fled from his residence when Police reached to arrest him.Police says 'We did talk to his wife but she did not divulge details, we will take further action accordingly'
केयरटेकर सुनील राम गिरफ्तार
पटना पुलिस ने अनंत के फरार होने की जानकारी देते हुए बताया कि हमने उनकी पत्नी से बातचीत,लेकिन उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी, हम आगे की कार्रवाई करेंगे। इससे पहले इसी मामले में घर के केयरटेकर सुनील राम को शनिवार के दिन पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उसे पुलिस ने पिछले रविवार को ही हिरासत में ले लिया था। पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार किया गया।
विधायक और केयरटेकर समेत अन्य लोगों पर मामला दर्ज
इसी मामले में विधायक अनंत सिंह और केयरटेकर सुनील राम सहित अन्य अज्ञात लोगों पर बाढ़ थाने में आइपीसी की धारा 414, आर्म्स एक्ट, यूएपीए की धारा 13 (अनलॉफुल एक्टिविटीज प्रिवेंशन एक्ट) के अलावा 3 विस्फोटक अनिधियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। बाढ़ की एएसपी लिपि सिंह को केस की जांच सौंपी गई है
UAPA Act के तहत केस दर्ज
विधायक अनंत सिंह के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA Act) के तहत केस भी दर्ज हुआ है। हाल में केंद्र सरकार ने इस अधिनियम में संशोधन किया है। नए कानून के मुताबिक आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त होने की आशंका के आधार पर संगठन के अलावा किसी व्यक्ति को भी आतंकी घोषित किया जा सकता है। इसकी जांच इंस्पेक्टर स्तर का अधिकारी भी कर सकता है।
ग्रेनेड को निष्क्रिय किया गया
अनंत सिंह के घर से मिले ग्रेनेड को निष्क्रिय करने के लिए शनिवार को पुलिस ने कोर्ट में आवेदन दिया था। अदालत से अनुमति मिलने के बाद एटीएस की टीम ने इसे निष्क्रिय कर दिया। अनंत सिंह के घर से बरामद हथियार और विस्फोटक पदार्थो की जांच के लिए शनिवार को सेना के अधिकारी लदमा गांव पहुंचे। शनिवार की रात तक पुलिस के जवान विधायक के घर पर डटे हुए थे। ग्रेनेड मिलने का बिहार में यह पहला मामला है।
गौरतलब है कि शुक्रवार को बाहुबली विधायक अनंत सिंह के नदावां स्थित घर पर पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान AK-47 के साथ ही मैगजीन और गोलियां बरामद की गईं। इसके अलावा हैंड ग्रेनेड भी बरामद हुआ था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि विधायक के घर से और दूसरे ठिकानों से हथियारों का मूवमेंट किया जाना है। कुछ दिनों पहले भी हथियारों का मूवमेंट किया गया था। प्रतिबंधित हथियारों के मूवमेंट की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की थी।