नई दिल्ली।पूर्व विदेश मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की कद्दावर नेता सुषमा स्वराज का मंगलवार की देर रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 67 वर्ष की थीं। सुषमा स्वराज के निधन से हर कोई दुखी है। पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राहुल गांधी समेत देश-दुनिया के नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है।
Live Update:
- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ट्वीट करते हुए कहा, 'सुषमा स्वराज जी के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख हुआ। 1990 के दशक से ही मैं उन्हें जानती थी। भले ही हमारी विचारधाराएँ भिन्न थीं लेकिन हमने संसद में कई सौहार्दपूर्ण पल साझा किए। एक उत्कृष्ट राजनेता, अच्छी इंसान। उनकी कमी खलेगी।'
Deeply saddened, shocked at the sudden passing away of Sushma Swaraj Ji.I knew her since the 1990s.Even though our ideologies differed, we shared many cordial times in Parliament. An outstanding politician, leader, good human being.Will miss her.Condolences to her family/admirers
- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि भारतीय संस्कृति की राजदूत सुषमाजी के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। वह मेरी बड़ी बहन की तरह थीं।
Om Birla✔@ombirlakotaभारतीय राजनीतिक क्षितिज का चमकता हुआ सूर्य आज श्रीमती सुषमा स्वराज जी के रूप में अस्त हो गया है। वह एक कुशल प्रशासक और संवेदनशील राजनेता थी। वह एक ओजपूर्ण वक्ता के साथ ही शालीन एवं सजग व्यक्तित्व थी। आज देश ने एक बहुमूल्य राजनेता को खो दिया है। #sushmaswaraj
पूर्व विदेश मंत्री एवं वरिष्ठ राजनेता श्रीमती सुषमा स्वराज जी के आकस्मिक निधन से गहरा आघात पहुँचा है। वह राजनेता होते हुये भी मानवीय संवेदनाओं को सर्वोपरि रखती थी। मैं शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएँ तथा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ।#sushma
- पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने ट्वीट करते हुए कहा कि आज राजनीतिक क्षितिज का एक तेजस्वी सितारा अस्त हो गया। सुषमा स्पष्ट वक्ता व कुशल प्रशासक के तौर पर हमेशा याद की जाएंगी। संसद, संगठन, सरकार में मेरी सहेली, सहयोगी बहन सुषमा को हार्दिक श्रद्धांजलि।
आज @SushmaSwaraj के दुःखद निधन से राजनीतिक क्षितिज का एक तेजस्वी सितारा अस्त हो गया। वें स्पष्ट वक्ता, क्षमतावान संगठन कार्यकर्ता, कुशल प्रशासक के तौर पर हमेशा याद की जाएंगी। संसद, संगठन, सरकार में मेरी सहेली, सहयोगी बहन सुषमा को हार्दिक श्रद्धांजलि। ॐ शांति !
- अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि बहनजी सुषमा स्वराज के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुःख पहुंचा है। भारत के लोगों और उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी गहरी संवेदना।
Hamid Karzai, Former President of Afghanistan: Deeply saddened to hear of the loss of Behinji Sushma Swaraj. A tall leader and a great orator and people’s person. My profound condolences to the people of India and her family and friends. (file pics)
- भाजपा नेता अनुराग ठाकुर, बाबुल सुप्रियो और मनोज तिवारी ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को दिल्ली में उनके आवास पर श्रद्धांजलि दी।
BJP leaders Anurag Thakur, Babul Supriyo, & Manoj Tiwari pay tribute to former External Affairs Minister, Sushma Swaraj, at her residence in Delhi.
- अफगानिस्तान के विदेश मंत्री एस रब्बानी ने कहा कि मैं भारत के पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन के बारे में सुनकर दुखी हूं। एक प्रतिष्ठित सार्वजनिक शख्सियत के नुकसान पर भारत की सरकार और सरकार के प्रति गहरी संवेदना जिसने अपने देश का प्रतिनिधित्व किया।
S Rabbani, Afghanistan Foreign Affairs Minister: I’m saddened to hear of the untimely demise of Sushma Swaraj, former EAM of India. My deepest condolences to ppl &govt of India on the loss of a distinguished public figure who represented her country with distinction&determination
- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि मैं बहुत दुखी हूं, मैंने कभी नहीं सोचा था कि सुषमा जी हमें इतनी जल्दी छोड़ देंगी। उनके पास असाधारण व्यक्तित्व और प्रतिभा थी।
Union Health Minister Dr. Harsh Vardhan: I'm deeply saddened, I never thought Sushma ji will leave us so early. She loved & guided me as an elder sister for 3 decades. She had extraordinary personality & talent, she was a caring human.
- विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि सुषमा स्वराज के निधन की जानकारी से गहरा सदमा लगा है। इस खबर को स्वीकार करना मुश्किल है। पूरा देश शोक मना रहा है।
Deeply shocked to learn of the passing away of Smt Sushma Swaraj. Difficult to accept this news. The whole nation grieves, the Foreign Ministry even more so.
- केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता नितिन गडकरी ने कहा कि सुषमा जी का निधन मेरे लिए, भाजपा और देश के लिए एक व्यक्तिगत क्षति है। पार्टी की स्थापना के बाद से ही उन्होंने इसके विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जब मैं बीजेपी का अध्यक्ष था तो तब उन्होंने मेरा एक बड़ी बहन के रूप में मार्गदर्शन किया।
Union Minister & BJP leader Nitin Gadkari: Passing away of Sushma ji is a personal loss for me, BJP, & the country. Since the inception of the party, she played a key role in its expansion. When I was the President of BJP, she gave me guidance as an elder sister. #SushmaSwaraj
- सुषमा स्वराज के निधन पर दुख जताते हुए पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि एक प्रभावी सांसद, एक प्रभावी वक्ता और एक उत्कृष्ट मानवीय नेता। उन्हें हमेशा याद किया जाएगा।
Former President Pranab Mukherjee: Shocked beyond words & distressed at passing away of #SushmaSwaraj. An astute parliamentarian, an effective orator&an excellent humane leader, she'll forever be remembered & missed. Hers was a story of hard work to heights! (File pics)
- सुषमा स्वराज के बारे में बात करते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के आंसू छलक गए। उन्होंने कहा कि जब मैं आज संसद से वापस आया, तो मैंने उनके ट्वीट को देखा जिसमें उन्होंने आर्टिकल 370 पर कहा था कि 'मैं अपने जीवनकाल में इस दिन को देखने के लिए इंतजार कर रही थी' और फिर खबर आई कि वह अब और नहीं है।
#WATCH Union Minister RS Prasad tears up while talking about #SushmaSwaraj; says, "when I came back from Parliament today, I saw her tweet(Swaraj tweeted on Article 370 revoked-"I was waiting to see this day in my lifetime"), & then news came that she is no more. I've no words."
- बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बताया कि आज सुबह 11 बजे तक उनका पार्थिव शरीर उनके आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक कार्यकर्ताओं और लोगों द्वारा अंतिन दर्शन के लिए सुषमा जी के पार्थिव शरीर को बीजेपी मुख्यालय में रखा जाएगा। दोपहर 3 बजे उनकी अंतिम यात्रा निकलेगी और लोधी रोड के शवदाह गृह में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
JP Nadda, BJP: Her mortal remains will be kept at her residence for people to pay last respects.Around 12 pm tomorrow, her mortal remains will be brought to BJP HQ. At 3 pm she will be taken to Lodhi road crematorium, where her last rites will be performed with full state honours https://twitter.com/ANI/status/1158813974152011776 …
ANI✔@ANIBJP Working President Jagat Prakash Nadda: Sushma Ji is no more with us, it is a sad incident for not only BJP but the whole country. She inspired us, her last tweet tells us how she was involved in serving the nation in an emotional way.
- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सुषमा स्वराज के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि देश ने अपनी एक प्रिय बेटी खो दी है।
श्रीमती सुषमा स्वराज के निधन से बहुत दुःख हुआ है। देश ने अपनी एक अत्यंत प्रिय बेटी खोई है। सुषमा जी सार्वजनिक जीवन में गरिमा, साहस और निष्ठा की प्रतिमूर्ति थीं। लोगों की सहायता के लिए वे हमेशा तत्पर रहती थीं। उनकी सेवाओं के लिए सभी भारतीय उन्हें सदैव याद रखेंगे—राष्ट्रपति कोविन्द
- पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट करते हुए सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि मैं सुषमा स्वराज जी के निधन के बारे में सुनकर हैरान हूं। दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना। उसकी आत्मा को शांति मिले।
Rahul Gandhi: I’m shocked to hear about demise of #SushmaSwaraj Ji, an extraordinary political leader, a gifted orator & an exceptional Parliamentarian, with friendships across party lines. My condolences to her family in this hour of grief. May her soul rest in peace.(File pics)
- पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को एम्स से दिल्ली स्थित उनके आवास ले जाया जा रहा है।
Mortal remains of Former External Affairs Minister Sushma Swaraj being taken from All India Institutes of Medical Sciences (AIIMS) to her Delhi residence, where they will be kept tonight.
- उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने दुख जताते हुए कहा कि सुषमा स्वराज का निधन देश के बहुत बड़ी क्षति है और यह मेरी निजी क्षति भी है।
Vice Pres M Venkaiah Naidu: Deeply shocked by sudden demise of #SushmaSwaraj. Her death is a huge loss to the country & personal loss to me. She was an excellent administrator, outstanding Parliamentarian & a remarkable orator. My heartfelt condolences to bereaved family members
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते किया कि सुषमा स्वराज जी का निधन भाजपा और भारतीय राजनीति के लिए बहुत बड़ी क्षति है। मैं उनके परिवार, समर्थकों और सभी भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से शुभचिंतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।
Union Home Minister Amit Shah tweets, "Passing away of Sushma Swaraj ji is a great loss to BJP & Indian politics. I pay condolences to her family, supporters, & well-wishers on behalf of all BJP workers." #SushmaSwaraj
- प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया है कि, 'सुषमा जी शानदार वक्ता थीं और असाधारण सांसद थी। उन्हें दलीय सीमाओं से ऊपर हमेशा सराहा जाएगा और सम्मान मिलेगा। जब विचारधारा और भाजपा के हितों का मामला होता था तो वह कभी समझौता नहीं करती थीं।' एम्स में आइसीयू में भर्ती होने के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और नितिन गडकरी देखने गए थे।
PM Modi: Sushma Ji’s demise is a personal loss. She will be remembered fondly for everything that she’s done for India. My thoughts are with her family, supporters and admirers in this very unfortunate hour. Om Shanti. #SushmaSwaraj
- मंगलवार शाम को केंद्र सरकार को ट्वीट कर अनुच्छेद 370 हटने पर बधाई देने के कुछ ही घंटों बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा। अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक उन्हें बेहद नाजुक हालत में एम्स में देर रात 10.15 बजे भर्ती कराया गया। सुषमा स्वराज ने अपने स्वास्थ्य कारणों के चलते ही वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया था। उन्होंने वर्ष 2016 में अप्रैल में एम्स से ही किडनी ट्रांसप्लांट कराया था।
Hind Brigade
Editor- MAjid Siddique