नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिग्गज नेता एवं पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का आज देर रात निधन हो गया। वह 67 वर्ष की थीं। उनके परिवार में पति स्वराज कौशल और एक पुत्री बांसुरी स्वराज हैं। स्वराज को रात करीब दस बजे दिल का दौरा पड़ने के बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर ले कर बचाने का प्रयास किया लेकिन उनके शरीर ने साथ नहीं दिया। उनके गुर्दों का प्रत्यारोपण करीब तीन वर्ष पहले किया गया था। हालांकि वह उससे उबर गयी थीं। इसबीच केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्द्धन समेत अनेक मंत्री और राजनेता एम्स पहुंच गये हैं।
इससे पहले सुषमा स्वराज ने लोकसभा में मंगलवार को पास हुए जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल को लेकर ट्वीट किया था। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, "प्रधान मंत्री जी - आपका हार्दिक अभिनन्दन। मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी।
बता दें कि ढाई साल पहले सुषमा स्वराज ने अपनी किडनी ट्रांसप्लांट कराई थी। 2019 में हुए आम चुनाव में उन्होंने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए लोकसभा चुनाव लड़ने से मना कर दिया था। सुषमा स्वराज के निधन पर कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा, "हमें सुषमा स्वराज के असामयिक निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति हमारी संवेदना।
Hind Brigade
Editor- Majid Siddique