नई दिल्ली। India vs West Indies 2019: भारतीय क्रिकेट टीम विराट कोहली की अगुआई में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी 20 सीरीज खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है। क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में वेस्टइंडीज के कम आंकना टीम इंडिया के लिए बड़ी भूल हो सकती है। पिछले रिकॉर्ड की भी बात करें तो दोनों टीमें बराबरी पर हैं यानी अब तक खेले 11 टी 20 मैचों में दोनों ही टीमों ने 5-5 मुकाबले अपने नाम किए हैं। इस वक्त टीम इंडिया काफी मजबूत दिख रही है, लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली को कैरेबियाई टीम के खिलाफ इन दो गेंदबाजों की कमी जरूर खलेगी। दरअसल इन दोनों गेंदबाजों का प्रदर्शन इस टीम के खिलाफ क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में काफी शानदार रहा है।
विराट को खलेगी इन दो गेंदबाजों की कमी
भारतीय कप्तान विराट कोहली को वेस्टिइंडीज के खिलाफ टी 20 सीरीज में जसप्रीत बुमराह व कुलदीप यादव की कमी खलने वाली है। दरअसल ये दोनों गेंदबाज क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में टीम इंडिया की तरफ से वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। जसप्रीत बुमराह भारत के स्टार गेंदबाज हैं और वो अपनी टीम के लिए क्रिकेट के हर प्रारूप में बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ बुमराह टी 20 क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज हैं।
बुमराह ने इस टीम के खिलाफ अब तक कुल पांच मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने आठ विकेट चटकाए हैं। 20 रन देकर दो विकेट उनका इस टीम के खिलाफ बेस्ट प्रदर्शन रहा है। बुमराह को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे व टी 20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है, हालांकि वो टेस्ट सीरीज के लिए टीम के साथ जुड़ जाएंगे। वहीं दूसरे गेंदबाज कुलदीप यादव हैं। चाइनामैन कुलदीप भारत की तरफ से विकेट लेने के मामले में वेस्टइंडीज के खिलाफ क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं। कुलदीप ने इस टीम के खिलाफ तीन मैचों में कुल 6 विकेट लिए हैं और उनका बेस्ट प्रदर्शन 13 रन देकर तीन विकेट रहा है। कुलदीप को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी 20 टीम में जगह नहीं दी गई है।
वैसे कैरेबियाई टीम के खिलाफ टी 20 में गेंदबाज के तौर पर तीसरा सबसे अच्छा प्रदर्शन रवींद्र जडेजा का रहा है जिन्होंने छह मैचों में कुल छह विकेट लिए हैं, लेकिन इस बात की संभावना कम है कि उन्हें अंतिम ग्यारह में मौका मिले। यानी टीम इंडिया को इस मैच में अनुभवी गेंदबाज के तौर पर सिर्फ भुवी का ही साथ मिलेगा। अन्य गेंदबाजों को अंतरराष्ट्रीय मैचों में ज्यादा खेलने का अनुभव नहीं है ऐसे में टीम की गेंदबाजी आक्रमण कमजोर दिख रही है।
टी 20 के लिए भारतीय टीम-
विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, रिषभ पंत, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रवींद्र जडेजा, कृणाल पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, खलील अहमद, दीपक चहर, राहुल चहर, भुवनेश्वर कुमार, नवदीप सैनी,
Hind Brigade
Editor- Majid Siddique