हैडलाइन

उन्नाव केस: परिवार की चिट्ठी को लेकर CJI ने सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री से मांगा जवाब

नई दिल्ली। उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता के परिवार की चिट्ठी को लेकर भारत के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री को नोटिस जारी किया है। रजिस्ट्री से एक हफ्ते के अंदर जवाब दाखिल करने को कहा गया है।

ANI@ANI
 

Chief Justice of India (CJI) had sought a report from the Supreme Court registry asking it to file a reply within a week, as to why there is a delay in placing the July 12 letter written by the Unnao rape victim's family before him.

Twitter पर छबि देखें
66 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

दुष्कर्म पीड़िता के परिवार की ओर से सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को एक लिखी एक चिट्ठी सामने आई थी। बताया जा रहा है कि लगातार मिल रही धमकी से परेशान होकर दुष्कर्म पीड़िता की मां ने मुख्य न्यायमूर्ति उच्चतम न्यायालय को पत्र भेजकर कार्रवाई कराने का आदेश देने की गुहार लगाई थी। 

Hind Brigade

Editor- Majid Siddique


साप्ताहिक बातम्या

मासिक समाचार