मुंबई। Mumbai International Airport Accident मुंबई में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (Mumbai International Airport) पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया है। मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक स्लैब का एक हिस्सा मंगलवार रात लगभग 10.30 बजे गिर गया। इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। घटना के पीछे पानी के रिसाव का कारण होने का संदेह है।
A portion of a slab at Mumbai International Airport fell down around 10.30 pm yesterday. No injuries reported. Water leakage suspected to be the reason behind the incident. pic.twitter.com/uWNeOpLGYL
A portion of a slab at Mumbai International Airport fell down around 10.30 pm yesterday. No injuries reported. Water leakage suspected to be the reason behind the incident.
मुबंई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मंगलवार (30 जुलाई) को मंगलवार रात अचानक इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक स्लैब गिर गया। गनीमत ये रही कि हादसे के वक्त किसी के चोट नहीं लगी।
दरअसल, मुंबई में मंगलवार को भी दिनभर रुक-रुककर तेज बारिश होती रही, जिसके चलते एयरपोर्ट की छत से पानी रिसने लगा और शाम को गेट नंबर सी के पास की छत का करीब 4 फीट का स्लैब अचानक गिर गया.
Hind Brigade
Editor- Majid Siddique