नई दिल्ली। Parliament Session Updates: राज्यसभा में मंगलवार को कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने तीन तलाक बिल पेश किया। विधेयक पर सदन में चर्चा शुरू हो गई है। सरकार की सहयोगी जेडीयू ने सदन से वॉकआउट कर दिया। वहीं लोकसभा में उन्नाव मामले को लेकर हंगामा जारी है। सदन में विपक्ष ने 'उन्नाव की बेटी को इंसाफ दो' और ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का क्या हुआ’ के नारे लगाए।
राज्यसभा में तीन तलाक बिल का विरोध
राज्यसभा में पेश किए गए तीन तलाक बिल पर कांग्रेस के आनंद शर्मा और नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने आपत्ति जताते हुए कहा कि बुधवार को सदन सुबह जल्दी चला लें और 200 साल पुराने सभी बिल पारित कर लें। उन्होंने बिल को कमेटी में न भेजे जाने पर भी गुस्सा जाहिर किया और कहा, 'एक तो बगैर कमेटी में भेजे बिल पास कर रहे हैं और लंच-डिनर भी यहीं करना पड़ेगा।' इसके बाद लंच के लिए सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी गई।
उन्नाव मामले पर सदन में जवाब दें गृहमंत्री
कांग्रेस ने उन्नाव मामले को उठाते हुए गृहमंत्री से सदन में जवाब की मांग की है। जबकि भाजपा का कहना है कि सपा व कांग्रेस उन्नाव हादसे पर राजनीति कर रही है और यूपी सरकार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा है कि आज 12 बजे राज्य सभा में तीन तलाक विधेयक पेश किया जाएगा। हमारे पास 11 विधेयक लंबित पड़े हैं जिन्हें आज पारित होना है। अब तक लोक सभा व राज्य सभा से 15 विधेयक पारित किया जा चुका है।
सपा सांसद अखिलेश यादव ने कहा, ‘उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता के साथ सड़क हादसा दुर्भाग्यपूर्ण है। देश की महिलाएं इसपर हैरान हैं। भाजपा नेताओं के इशारे पर पीड़िता के पिता को पुलिस कस्टडी में पिटा गया, जब वह खुद को आग लगाने लगी तब एफआइआर रजिस्टर किया गया। स्वाभाविक है कि लोग सरकार व भाजपा विधायक से सवाल कर रहे हैं।'
लोकसभा में उन्नाव मामले की गूंज
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में कहा, ‘उन्नाव हादसे के कारण भारत के लोग खुद को शर्मिंदा महसूस कर रहे हैं, यह हमारे समाज पर धब्बा है। हम गृहमंत्री से सदन में आकर मामले पर जवाब की मांग करते हैं। हम किस तरह के समाज की बात करते हैं जहां पीड़िता के साथ इस तरह का हादसा हो।’
उन्नाव मामले को लेकर महिलाओं के खिलाफ भयंकर अपराध के मुद्दे पर लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी व पांच अन्य सांसदों ने स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है। कांग्रेस ने कहा, 'पीड़िता की चाची व मौसी की मौत हो गई उसके परिवार को खत्म करने की कोशिश की गई, गृहमंत्री सदन में इसका जवाब दें।' उन्नाव हादसे पर राहुल गांधी लोकसभा में जवाब देंगे।
निष्पक्ष हो मामले की हो रही है जांच: प्रहलाद जोशी
उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता के हादसे पर चिंता जताते हुए संसदीय मामलों के केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने लोकसभा में कहा, ‘इसपर राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए। एफआइआर रजिस्टर कर लिया गया है, सीबीआई जांच जारी है। सरकार इस मामले की निष्पक्षता के साथ जांच कर रही है।‘
विपक्ष का विरोध प्रदर्शन और शून्य काल नोटिस
उन्नाव हादसे व अमेठी में पूर्व जवान की मॉब लिंचिंग का विरोध करते हुए संसद परिसर में सपा, टीएमसी सांसदों द्वारा पोस्टर्स के साथ प्रदर्शन किया जा रहा है। टीएमसी और कांग्रेस ने अपने राज्यसभा सांसदों को सदन में मौजूद रहने के लिए व्हिप जारी किया है। वहीं विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी पाटियों की ओर से राज्यसभा में शून्य काल नोटिस दिया गया है। बीजू जनता दल के प्रसन्न आचार्य ने कहा है कि राज्यसभा में तीन तलाक बिल को वे अपना समर्थन देंगे।
राष्ट्रीय जनता दल सांसद मनोज झा ने राज्यसभा में ‘बिहार में बाढ़ और सूखे के लिए विशेष सहायता की मांग’ के मुद्दे पर शून्य काल नोटिस दिया है। कांग्रेस सांसद मोतीलाल वोरा ने भी राज्यसभा में इसरो के वैज्ञानिकों के वेतन में कटौती को लेकर शून्यकाल नोटिस दिया है।
भाजपा संसदीय दल की बैठक
हर मंगलवार की तरह आज भी संसद में भाजपा संसदीय दल की बैठक आयोजित की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में जारी इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, अर्जुन राम मेघवाल, प्रहलाद जोशी समेत तमाम पार्टी सदस्य मौजूद हैं। भाजपा सांसद शोभा कंरंदजे ने गृहमंत्री को एक पत्र सौंपा जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार से लापता कैफे कॉफी डे के मालिक व संस्थापक वीजी सिद्धार्थ को ढूंढने के लिए मदद मांगी। इस बैठक में अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। पिछले मंगलवार को इसी बैठक में जारी संसदीय सत्र की अवधि को दस दिन और बढ़ाने का फैसला किया गया था।
Hind Brigade
Editor- Majid Siddique