नई दिल्ली। GT20 Canada Montreal Tigers vs Vancouver Knights Chris Gayle: यूनिवर्स बॉस और टी20 क्रिकेट से सबसे खतरनाक बल्लेबाज क्रिस गेल ने ग्लोबल टी20 कनाडा लीग में तूफानी अंदाज दिखा दिया है। क्रिस गेल ने तीसरे ही मैच में तूफानी शतक ठोककर विपक्षी खेमों की नींद उड़ा दी है। हालांकि, क्रिस गेल की इस पारी के बाद आंधी ने मैच में खलल डाल दिया और रद करना पड़ा।
वैनकूवर नाइट्स (Vancouver Knights) के लिए खेलते हुए क्रिस गेल ने मोंटरियल टाइगर्स के खिलाफ शतक ठोका। कप्तान क्रिस गेल ने महज 54 गेंदों में 225.93 के स्ट्राइकरेट से नाबाद 122 रन बना डाले। इस पारी में क्रिस गेल ने सिर्फ 7 चौके, जबकि 12 ताबड़तोड़ छक्के लगाए, जिसके लिए वे जाने जाते हैं। इस तरह मैदान में क्रिस गेल की सुनामी आई।
क्रिस गेल की सुनामी समाप्त ही हुई थी कि मैच में आंधी तूफान ने आतंक मचा दिया और मैच शुरू नहीं हो सका। बाद में अंपायर्स ने मैच को रद कर दिया। इस मुकाबले में मोंटरियल टाइगर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। ऐेसे में वैनकूवर नाइट्स ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 276 रन बना डाले। इसमें क्रिस गेल के 122 रन, रासी वैनडेर दुसें के 54 रन, तोबियस विसी के 51 रन और चैडविक वॉल्टन के 29 रन शामिल थे।