हैडलाइन

आंधी से पहले आई क्रिस गेल की सुनामी, छक्कों की बारिश कर ठोका तूफानी शतक

नई दिल्ली। GT20 Canada Montreal Tigers vs Vancouver Knights Chris Gayle: यूनिवर्स बॉस और टी20 क्रिकेट से सबसे खतरनाक बल्लेबाज क्रिस गेल ने ग्लोबल टी20 कनाडा लीग में तूफानी अंदाज दिखा दिया है। क्रिस गेल ने तीसरे ही मैच में तूफानी शतक ठोककर विपक्षी खेमों की नींद उड़ा दी है। हालांकि, क्रिस गेल की इस पारी के बाद आंधी ने मैच में खलल डाल दिया और रद करना पड़ा।

वैनकूवर नाइट्स (Vancouver Knights) के लिए खेलते हुए क्रिस गेल ने मोंटरियल टाइगर्स के खिलाफ शतक ठोका। कप्तान क्रिस गेल ने महज 54 गेंदों में 225.93 के स्ट्राइकरेट से नाबाद 122 रन बना डाले। इस पारी में क्रिस गेल ने सिर्फ 7 चौके, जबकि 12 ताबड़तोड़ छक्के लगाए, जिसके लिए वे जाने जाते हैं। इस तरह मैदान में क्रिस गेल की सुनामी आई। 

क्रिस गेल की सुनामी समाप्त ही हुई थी कि मैच में आंधी तूफान ने आतंक मचा दिया और मैच शुरू नहीं हो सका। बाद में अंपायर्स ने मैच को रद कर दिया। इस मुकाबले में मोंटरियल टाइगर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। ऐेसे में वैनकूवर नाइट्स ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 276 रन बना डाले। इसमें क्रिस गेल के 122 रन, रासी वैनडेर दुसें के 54 रन, तोबियस विसी के 51 रन और चैडविक वॉल्टन के 29 रन शामिल थे। 

GT20 Canada@GT20Canada
 

Celebrating his century like a boss! @henrygayle

Embedded video
33 people are talking about this
क्रिस गेल की कप्तानी वाली वैनकूवर नाइट्स का ये तीसरा मैच था। इससे पहले टीम ने एक मैच जीता था, जबकि एक मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इस मुकाबले में वैनकूवर नाइट्स के पास जीतने का मौका था क्योंकि स्कोर बोर्ड पर 276 रन लग चुके थे, लेकिन आंधा ने मैच होने ही नहीं दिया।

Hind Brigade
Editor- Majid Siddique

साप्ताहिक बातम्या