हैडलाइन

हॉस्टल में घुसा बाढ़ का पानी, फंसे 183 छात्रों का एक दिन बाद हुआ रेस्क्यू

भोपाल। देश के कई हिस्सों में भारी बारिश से बाढ़ आ गई है। मध्य प्रदेश के कन्या शिक्षा परिषद खंडवा में 183 छात्रों को सोमवार को बाढ़ से बचाया लिया गया। दरअसल, बाढ़ का पानी उनके छात्रावास की इमारत में घुस गया था। सीओ सुरेश चंद्र ने बताया कि जिस वक्त यह सब हुआ तब छात्रावास में छात्रावास अधीक्षक मौजूद नहीं थे। साथ ही उन्होंने कहा कि अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल, मध्य प्रदेश में पिछले दिनों भारी बारिश से नदी नालों में ऐसा ऊफान आया जिससे पूरा जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। शाजापुर में भी बाढ़ का पानी इतना भर गया कि एक दंपत्ति ने पेड़ पर चढ़कर जान बचाई थी। खंडवा में तो एक दिन में 8 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।

इसके चलते नर्मदा नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है और जिले के निचले इलाकों में पानी भर गयाजलस्तर बढ़ने के चलते आशापुर में कई घरों और दुकानों में पानी भर गया था। कई लोगों ने बचने के लिए मंदिर में शरण ली। वहीं खंडवा और होशंगाबाद को जोड़ने वाले पुल के क्षतिग्रस्त होने की वजह से हाईवे पर आवाजाही बंद रही।शुक्रवार से जारी बारिश से सीहोर की कुलांस नदी, राजगढ़ की नेवज, कालीसिंध व सूकड़ नदी के अलावा पार्वती आदि का जल स्तर काफी बढ़ गया है

Hind Brigade

Editor- MAjid Siddique


साप्ताहिक बातम्या

मासिक समाचार