हैडलाइन

फिर थम जाएगी मायानगरी की रफ्तार, भारी से भारी बारिश की चेतावनी

मुंबई। मुंबईवासियों को बारिश से राहत मिलने के अभी कोई आसार नहीं दिख रहे हैं। मौसम विभाग ने मुंबई में मंगलवार को  अलग-अलग स्थानों पर रुक-रुक कर भारी वर्षा होने की संभावना जतायी है। मुंबई की बारिश में  लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। भारी बारिश के कारण रेलवे ट्रैक पानी में डूब गए हैं। 

ANI@ANI
 

Godavari river in Nashik flows above danger mark, following heavy rainfall in the region.

Embedded video
38 people are talking about this

गौरतलब है कि मौसम विभाग ने तीन दिन पहले ही मुंबई और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना जतायी थी। इस दौरान बीएमसी के लोगों को भी सतर्क रहने के लिए कहा गया है जिससे कोई अप्रिय घटना न हो सके।  मौसम विभाग के अनुसार मुंबई और आसपास के इलाकों में तकरीबन 200 एमएम बारिश हो सकती है। भारी बारिश के मुंबई के ज्यादातर इलाके पहले से ही पानी में पूरी तरह से डूबे हुए हैं। 

Hind Brigade

Editor- Majid Siddique


साप्ताहिक बातम्या

मासिक समाचार