नई दिल्ली। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली व वनडे टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा के बीच चल रही तकरार की बात सामने आने से बाद कई तरह की बातें सामने आती जा रही है। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त बीसीसीआई के प्रशासकों की समिति के प्रमुश विनोद राय ने दोनों के बीच के मतभेज की खबरों के सिरे से खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा था कि ये सारी बातें मीडिया के द्वारा फैलाई जा रही है। वहीं न्यूज एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि बोर्ड ने खिलाड़ियों से इस मामले पर बात की थी और एकजुटता का संदेश देने को कहा था।
रिपोर्ट की मानें तो इसमें साफ तौर पर दावा किया गया है कि विराट और रोहित के बीच अनबन की बात सबको पता है और इसे ठीक करने की कोशिश भी की गई थी, लेकिन बात बन नहीं पाई। हालांकि सीओए ने इस मामले पर कुछ दिन पहले कहा था कि जब तक कोई खिलाड़ी उनके पास मदद के लिए नहीं आता तब तक वो इमें दखल नहीं देंगे। जब तक वो खुद नहीं कहेंगे तब तक उन्हें कोई विवाद नहीं दिखता है।
आपको बता दें कि गल्फ न्यूज ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा था कि विश्व कप के दौरान भारतीय टीम दो ग्रुपों में बंटकर खेल रही थी। इसमें विराट और रोहित के ग्रुप थे। रोहित के गुट के खिलाड़ियों को विराट और कोच रवि शास्त्री के फैसलों पर एतराज था। टीम के कुछ फैसलों पर रोहित ने अपना विरोध जताया था और यहीं से दोनों के बीच अनबन बढ़ती चली गई।
Hind Brigade
Editor- Majid Siddique